News

Amazfit zepp e स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Amazfit Zepp E स्मार्टवॉच को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, इस वॉच को स्केव्यर और सर्कुलर डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। अहम खासियतों की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट वॉच को 3डी कर्व्ड स्क्रीन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स से पैक्ड किया है। इस वॉच में आपको ढेरों हेल्थ फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड्स मिलेंगे। आइए आपको इस स्मार्टवॉच की कीमत और खूबियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Amazfit Zepp E price in India

इस Amazfit Watch की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है और इस वॉच के दो वेरिएंट्स उतारे गए हैं, Amazfit Zepp E Circle और Zepp E Square। ऑफर्स की बात करें तो एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट का भी फायदा आप उठा सकते हैं। उपलब्धता की बात करें तो इस स्मार्टवॉच को आप कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा Amazon से खरीद सकेंगे।

Amazfit Zepp E specifications

सर्कुलर मॉडल में 1.28 इंच की डिस्प्ले तो वहीं स्केव्यर स्क्रीन वालम मॉडल में 1.65 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 341 पिक्सल प्रति इंच है। इस वॉच में आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ 3डी एमोलेड कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी।

ये वॉच वॉकिंग, साइकलिंग और रनिंग जैसे 11 स्पोर्ट्स मोड्स सपोर्ट करती है। बैटरी लाइफ की बात करें तो सिंगल चार्ज में ये वॉच आपका 7 दिनों तक साथ निभाएगी। हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच के साथ आपको स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रैस मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button