अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान समारोह 25 दिसंबर को, पत्रकार शरद द्विवेदी, भानु ठाकुर और सुमित शर्मा होंगे सम्मानित

भोपाल-सीहोर। लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. अंबादत्त भारतीय स्मृति सम्मान समारोह आगामी 25 दिसंबर रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अंबादत्त भारतीय स्मृति संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया ने बताया कि इस वर्ष स्व. भारतीयजी की नवम पुण्य तिथि (23 अगस्त) को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन होना था, लेकिन भारी बारिश के कारण सम्मान समारोह स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद कार्यक्रम की अगली तिथि की घोषणा के लिए आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन गत 10 दिसंबर को किया गया था। श्री गोहिया ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से 25 दिसंबर को नगर के रुकमणी गार्डन में सुबह 11.30 बजे से समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार शरद द्विवेदी को राष्ट्रीय स्तरीय, राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार भानु ठाकुर को राज्य स्तरीय और सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार सुमित शर्मा को जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में जिला पंचायत के अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर मुख्य अतिथि, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र सिंह, सीहोर के विधायक सुदेश राय, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर, जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार मनोज अग्रवाल भोपाल तथा जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश राय को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। श्री गोहिया ने नगर सहित जिले भर के सभी पत्रकार साथियों, बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों और नागरिकों से उक्त समारोह में समय पर उपस्थित होने की अपील की है।