पुण्यतिथि पर सेवा की मिसाल, चौहान परिवार ने आदिवासी ग्राम माथार में जरूरतमंदों को बांटे कंबल

सीहोर। राजनीति जब सेवा का माध्यम बनती है तो वह समाज के लिए प्रेरणा बन जाती है। कुछ ऐसा ही नजारा आदिवासी बाहुल्य ग्राम माथार में देखने को मिला जहां समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता अनार सिंह चौहान एवं राजेंद्र चौहान ने अपने पिताजी की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मानवता की सेवा का संकल्प दोहराया।
ठिठुरन वाली सर्दी को देखते हुए चौहान परिवार द्वारा ग्राम माथार के गरीब और असहाय परिवारों को कंबल वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि अनार सिंह चौहान और उनका परिवार पिछले पांच वर्षों से लगातार अपने पिता की स्मृति में इस तरह के सेवा कार्य करता आ रहा है। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई।
सेवा कार्य में इनकी रही उपस्थित –
इस सेवा कार्य के दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता गजराज सिंह चौहान और सुनील गौर विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वजों की स्मृति में गरीबों की सेवा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
यह पिता की ही सीख है –
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनार सिंह चौहान ने कहा कि हमारे पिताजी ने हमें हमेशा सिखाया कि असहाय की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है। राजनीति हमारे लिए सिर्फ पद का माध्यम नहीं, बल्कि लोगों की मदद करने का एक जरिया है। आज उनकी पांचवीं पुण्यतिथि पर हमें यह सौभाग्य मिला कि हम अपने आदिवासी भाइयों और बहनों के बीच आकर उनकी थोड़ी बहुत मदद कर सके। यह सेवा कार्य किसी दिखावे के लिए नहीं, बल्कि पिता की दी हुई सीख है और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक छोटा सा प्रयास है। हमारा यह सेवा का सिलसिला भविष्य में भी इसी तरह निरंतर जारी रहेगा।


