बेटी की स्मृति में समाजसेवा की मिसाल: स्व. तनुजा मालवीय के जन्मदिन पर 105 स्कूली बच्चों को बांटी खेल ड्रेस

महुआखेड़ी के शासकीय स्कूल में परिजनों ने वितरित किए लोअर-टीशर्ट

सीहोर। कहा जाता है कि इंसान अपने नेक कार्यों से अमर रहता है। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम महुआखेड़ी में मालवीय परिवार ने अपनी स्वर्गीय सुपुत्री तनुजा मालवीय की स्मृति को सेवा कार्यों से जीवंत रखा है। शनिवार को शासकीय माध्यमिक शाला महुआखेड़ी में स्वर्गीय तनुजा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके परिजनों द्वारा शाला के सभी 105 बच्चों को खेल ड्रेस (लोअर व टी-शर्ट) एवं बिस्कुट वितरित किए गए।
महुआखेड़ी-तकीपुर निवासी प्रभात मालवीय और माता चंदा मालवीय द्वारा हर वर्ष अपनी सुपुत्री के जन्मदिन पर बच्चों की सहायता और सेवा का संकल्प निभाया जाता है। इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में जिला परियोजना समन्वयक एपीसी चंद्रशेखर वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य सुभाष स्कूल आशीष शर्मा ने की। अतिथियों ने मालवीय परिवार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अपनी संतान की स्मृति में शिक्षा और बच्चों के सहयोग के लिए आगे आना समाज के लिए एक बड़ी मिसाल है। इससे बच्चों में खेल और शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ेगा।
ग्रामीण और शिक्षक रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ. आरके वर्मा, मनोहर लाल वर्मा, कैलाश मालवीय, पीके शर्मा, केके जमटानी, राजेश तिवारी, सतीष त्यागी, गोवर्धन सिंह, सरिता ठाकुर, प्रार्थना गुप्ता और साक्षी पालीवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ग्रामवासियों में राजेश परमार, कालुराम भारती, माखन सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद थे। शाला परिवार और ग्रामवासियों ने इस पुण्य कार्य के लिए मालवीय परिवार का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version