Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

आनंद उत्सव: कबड्डी, खो-खो में दिखाया दम, पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

रेहटी नगर परिषद द्वारा कराया गया आयोजन, छात्र-छात्राओं ने कई खेलों में लिया हिस्सा

रेहटी। सीहोर जिलेभर में आनंद उत्सव के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में रेहटी नगर परिषद द्वारा भी आनंद उत्सव के तहत कबड्डी, खो-खो, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो सहित अन्य प्रतियोगिता में जमकर दम दिखाया। बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता सीएम राईज रेहटी की टीम ने जीती तो वहीं बालिका वर्ग में विजेता पीएमश्री कन्या शाला रेहटी की टीम रही। इसी तरह खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बालक वर्ग में सीएम राईज रेहटी रही तो वहीं बालिका वर्ग में पीएमश्री कन्या शाला की टीम ने बाजी मारी। चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता में भी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के साथ ही आनंद उत्सव का समापन भी हो गया। आनंद उत्सव की शुरूआत 18 जनवरी से हुई थी एवं फाइनल मुकाबले 24 जनवरी को खेले गए। खेलों का आयोजन पीएमश्री कन्या शाला मैदान में कराया गया। इससे पहले आनंद उत्सव का विधिवत शुभारंभ नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य महेश कुमार, पीएमश्री कन्या की प्राचार्य डॉ. ममता चौहान, स्कूल स्टॉफ सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, गजराज सिंह चौहान, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, स्कूल स्टॉफ सहित छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
स्वस्थ रहने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी: राजेंद्र मीना पटेल
आनंद उत्सव के समापन अवसर पर नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलों का आयोजन बेहद जरूरी है। इसके लिए आनंद उत्सव जैसे आयोजन की शुरूआत की गई है। ऐसे आयोजनों से जहां हमारे पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन मिल रहा है तो वहीं बच्चों में भी खेलों के प्रति जागरूकता आ रही है। आनंद उत्सव के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएं इन खेलों में प्रतिभागी बनते हैं और जीतकर अपने स्कूल का नाम भी रोशन करते हैं। आनंद उत्सव का आयोजन बेहद सार्थक पहल है।
तीन पंचायतों का कलवाना में हुआ आनंद उत्सव-
आनंद उत्सव के तहत ग्राम पंचायत सोयत, ग्राम पंचायत बोरघाटी एवं ग्राम पंचायत कलवाना द्वारा ग्राम कलवाना में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 6वीं से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। आनंद उत्सव के दौरान रस्साकशी, खो-खो, कुर्सी दौड़, क्रिकेट, लंबी कूद सहित अन्य खेल खिलाए गए। रस्साकशी में ग्राम पंचायत सोयत के स्कूल की टीम विजेता रही तो वहीं क्रिकेट में ग्राम पंचायत कलवाना की टीम ने बाजी रही। अन्य खेलों में भी छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को जमकर टक्कर दी। इस दौरान विजेता टीमों को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस मौके पर ग्राम पंचायत कलवाना के सरपंच अजय पटेल, सचिव श्रवण पंवार, ग्राम सोयत के सरपंच हरिओम इवने, सचिव हरिदास बैरागी, ग्राम पंचायत बोरघाटी के सरपंच संतराम गज्जाम, सचिव लक्ष्मीनारायण पंवार सहित शिक्षक कुंवर सिंह पंवार, सुमेर सिंह पंवार, गांव के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button