रेहटी। सीहोर जिलेभर में आनंद उत्सव के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में रेहटी नगर परिषद द्वारा भी आनंद उत्सव के तहत कबड्डी, खो-खो, चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो सहित अन्य प्रतियोगिता में जमकर दम दिखाया। बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता सीएम राईज रेहटी की टीम ने जीती तो वहीं बालिका वर्ग में विजेता पीएमश्री कन्या शाला रेहटी की टीम रही। इसी तरह खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बालक वर्ग में सीएम राईज रेहटी रही तो वहीं बालिका वर्ग में पीएमश्री कन्या शाला की टीम ने बाजी मारी। चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़ एवं रंगोली प्रतियोगिता में भी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण के साथ ही आनंद उत्सव का समापन भी हो गया। आनंद उत्सव की शुरूआत 18 जनवरी से हुई थी एवं फाइनल मुकाबले 24 जनवरी को खेले गए। खेलों का आयोजन पीएमश्री कन्या शाला मैदान में कराया गया। इससे पहले आनंद उत्सव का विधिवत शुभारंभ नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, सीएम राईज स्कूल के प्राचार्य महेश कुमार, पीएमश्री कन्या की प्राचार्य डॉ. ममता चौहान, स्कूल स्टॉफ सहित नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, गजराज सिंह चौहान, युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक, स्कूल स्टॉफ सहित छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
स्वस्थ रहने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी: राजेंद्र मीना पटेल
आनंद उत्सव के समापन अवसर पर नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलों का आयोजन बेहद जरूरी है। इसके लिए आनंद उत्सव जैसे आयोजन की शुरूआत की गई है। ऐसे आयोजनों से जहां हमारे पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन मिल रहा है तो वहीं बच्चों में भी खेलों के प्रति जागरूकता आ रही है। आनंद उत्सव के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएं इन खेलों में प्रतिभागी बनते हैं और जीतकर अपने स्कूल का नाम भी रोशन करते हैं। आनंद उत्सव का आयोजन बेहद सार्थक पहल है।
तीन पंचायतों का कलवाना में हुआ आनंद उत्सव-