Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पचामा प्लांट में बन रहा घटिया क्वालिटी का पशु आहार, थम नहीं रहा मवेशियों बीमार होना

सीहोर। इंदौर-भोपाल रोड पर पचामा के पास स्थित सुदाना पशु आहार केन्द्र से घटिया क्वालिटी पशु आहार जारी किया जा रहा है। पशु आहार खाने से मवेशियों के बीमार होने का सिलसिला लगातार जारी है। शिकायत के बाद भी पशु आहार केन्द्र के माल की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर परेशान किसानों ने दोषियों पर कार्रवाई करने तथा पशु आहार की गुणवत्ता की जांच कराने के संबंध में जिला प्रशासन और विधायक सुदेश राय को शिकायती आवेदन दिया है।
किसानों ने शिकायती आवेदन में बताया कि पचामा में स्थित सुदाना पशु आहार संयंत्र में बहुत की घटिया क्वालिटी का सुदाना पशु आहार बनाया जा रहा है। मवेशियों को पशु आहार खिलाने पर उनकी दुग्ध क्षमता घटने के साथ ही मवेशी बीमार हो रहे हैं। इस संबंध में पूर्व भी प्रशासन और आपको (विधायक जी)जानकारी से अवगत कराया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री निवास पर भी आवेदन दिया गया, लेकिन पशु आहार की क्वालिटी ठीक नहीं हुई। जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डोरागांव के किसान कमलेश सिंह, धाईखेड़ा के राजेन्द्र सिंह, अचल सिंह, महेन्द्र सिंह, हरि सिंह, लसूडिय़ा के राजाराम सहित अनेक किसानों ने शिकायती आवेदन में कहा कि किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों के लिए खेती-किसानी घाटे का सौदा हो रही है। किसानों की फरियाद की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पशु आहार संयंत्र में भी उनकी कोई नहीं सुन रहा है, उल्टे दुतकारते हुए भगा दिया जाता है और कहा जाता है तुम्हें जहां जाना हो चले जाओ। हम सबसे निपट लेंगे।
किसानों ने आरोप लगाया कि पशु आहार संयंत्र में इस समय काफी भ्रष्टाचार चल रहा है। पता चला है कि प्लांट के प्रबंधक राजेश गोयल भोपाल दुग्ध संघ के सीईओ साहब के करीबी हैं। इसलिए प्लांट में धांधली चल रही है। प्लांट मैनेजर कंपनी में आवाज उठाने वालों को सीईओ का नाम लेकर प्लांट से हटा रहे हैं।
किसानों से प्रशासन और विधायक सुदेश राय से गुहार लगाई कि पशु आहार केन्द्र के पशु आहार की गुणवत्ता की जांच कराई जाए और पशु आहार में चल रहे भ्रष्टाचार की गोपनीय रूप से जांच कराई जाए तो कई गंभीर खुलासे सामने आ जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button