‘अंजलि भाभी’ करेंगी सीहोर की प्रतिभाओं को सम्मानित…

सीहोर। शहर की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें मंच पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद सीहोर एक अनूठी पहल करने जा रही है। आगामी 7 फरवरी को शहर के बाल विहार मैदान पर शाम 6 बजे एक भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मशहूर अभिनेत्री नेहा मेहता ‘अंजलि मेहता’ होंगी, जो शहर की प्रतिभाओं को अपने हाथों से सम्मानित करेंगी।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि किसी भी नगर का वास्तविक विकास तभी संभव है, जब वहां की प्रतिभाओं को सार्वजनिक रूप से मान-सम्मान मिले। उन्होंने कहा हमारे शहर में शिक्षा, खेल, उद्योग, अध्यात्म और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में कई ऐसी विभूतियां हैं जिन्होंने विश्व पटल पर सीहोर का नाम रोशन किया है। यह आयोजन उन सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और नई पीड़ी को प्रेरित करने का एक मंच है।
स्वच्छता और सामाजिक सरोकार पर फोकस
नपाध्यक्ष ने बताया कि सीहोर स्वच्छता के मामले में प्रदेश में अग्रणी है और इसमें नगर के जागरूक नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों का बड़ा हाथ है। इस समारोह में विशेष रूप से पर्यावरण और स्वच्छता के क्षेत्र में सक्रिय संगठन। कला, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र की उभरती प्रतिभाएं। खेल और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सम्मानित किए जाएंगे।
संत, जनप्रतिनिधि और सेलिब्रिटी साझा करेंगे मंच
7 फरवरी की शाम होने वाले इस गरिमामय समारोह में केवल फिल्मी सितारे ही नहीं बल्कि प्रतिष्ठित संत और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। नगर पालिका परिषद ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से श्रेष्ठ कार्य करने वालों की सूची तैयार की है। श्री राठौर ने शहर के सभी वर्गों से अपील की है कि वे नगर के विकास और गौरव को बढ़ाने वाले इस आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

Exit mobile version