अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता सम्मान-2025 की घोषणा
- राष्ट्रीय स्तर का सम्मान पत्रकार डॉ. सुधीर सक्सेना भोपाल, राज्य स्तरीय सम्मान कैलाश गौर इंदौर तथा जिला स्तरीय सम्मान डॉ. पुष्पा शर्मा भैरूंदा को दिया जाएगा
Sumit Sharma
सीहोर। प्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्व. अंबादत्त भारतीय की स्मृति में हर साल सम्मानित किए जाने वाले चयनित पत्रकारों के नामों की घोषणा चयन समिति ने कर दी है। इस संबंध में सोमवार को अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहालय एवं शोध संस्थान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष रघुवर दयाल गोहिया ने बताया कि गठित की गई चयन समिति के सदस्य राजकुमार गुप्ता, डॉ. प्रदीप एस चौहान तथा जुगल किशोर पटेल थे। समिति द्वारा कई नामों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान के लिए भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. सुधीर सक्सेना, राज्य स्तरीय सम्मान के लिए वरिष्ठ पत्रकार कैलाश गौर इंदौर तथा जिला स्तरीय सम्मान के लिए भैरूंदा की वरिष्ठ पत्रकार डॉ. पुष्पा शर्मा के नाम का चयन किया गया है। बैठक में जानकारी दी गई है कि इस वर्ष स्व. अंबादत्त भारतीयजी की 75वीं जन्म जयंती 22 मार्च को है, जिसे जिलेभर के पत्रकार साथी उत्साह के साथ मनाएंगे। प्रमुख आयोजन सम्मान समारोह क्रिसेंट रिसॉर्ट के सभागार में किया जाएगा। बैठक में आयोजन को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। इस वर्ष का सम्मान समारोह जिला प्रेस क्लब सीहोर के सौजन्य से किया जा रहा है। समारोह की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई हैं। बैठक में नगर के अनेक पत्रकार साथी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इनमें सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ. गिरीश जोशी, डॉ. प्रदीप एस चौहान, समाजसेवी कमलेश कटारे, वरिष्ठ खिलाड़ी शैलेंद्र पहलवान, समाजसेवी राजकुमार गुप्ता, संतोष सिंह, जुगल किशोर पटेल, डीसी जैन, सुनील शर्मा, आशीष गुप्ता, एआर शेख मुंशी, सुरेश सोनी, लईक अंसारी, हरीश आर्य आदि उपस्थित थे। सभी उपस्थितजनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।