अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा की फिल्मों में सुनाई देगी अनूप जलोटा की आवाज, हुई खास मुलाकात
मुंबई। जल्द ही दर्शकों के सामने अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा की फिल्म दिखाई देगी। इस फिल्म में पद्म पुरस्कार से सम्मानित एवं प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा की आवाज भी सुनाई देगी। दरअसल प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा एवं अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच में फिल्म को लेकर चर्चा हुई है।
अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा सीहोर जिले के सलकनपुर के समीप इटारसी के निवासी हैं। उन्होंने इटारसी से निकलकर मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बनाया है। वे कई टीवी सीरियल्स सहित फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। अब वे खुद भी एक बेवसीरीज का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा वे एक साउथ की फिल्म में भी अभिनय कर रहे हैं। यह फिल्म भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर भी लांच हो चुका है।
दोनों कलाकारों के बीच हुई ये चर्चा-
पिछले दिनों प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा एवं अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा की एक खास मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों अभिनेताओं के बीच में लंबी चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान की चर्चा सामने आई है। इसमें अनूप जलोटा अपने प्रोडक्शन हाउस (अनूप जलोटा प्रोडक्शन) और विक्रम मस्ताल शर्मा के प्रोडक्शन हाउस (एंजेल पिक्चर्स) के बैनर तले आने वाले प्रोजेक्ट, फिल्म और वेब सीरीज में दोनों एक साथ काम करते नजर आएंगे। अनूप जलोटा एंजेल पिक्चर्स के प्रोजेक्ट में अपनी आवाज देंगे। दोनों अभिनेताओं की इस खास मुलाकात के दौरान इंदौर के जाने-माने कॉस्मेटिक सर्जन डॉ अमित पोरवाल भी उपस्थित रहे।