Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

एप्पल कंपनी की 30 लाख से अधिक की स्मार्ट वॉच बदलकर वापस कर दी नकली वॉच

समय रहते खुल गई मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर और डिलेवरी बॉय की पोल, नहीं तो लगाते और चूना

सीहोर। जिले के भैरूंदा मेें एक डिलेवरी कंपनी की करतूत सामनेे आई है। देल्हिवेरी लिमिटेड लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर, असिस्टेंट मैैनेजर और डिलेवरी बॉय ने मिलकर अमेजन कंपनी के पार्सल में आई एप्पल कंपनी की 30 स्मार्ट वॉच के साथ हेराफेरी करके इनके बॉक्स बदलकर 30 लाख से अधिक का चूना लगाया। मिलीभगत से की गई ये करतूत जब सामने आई तो इनके खिलाफ भैरूंदा थाने मेें मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने 420 एवं 409 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में देल्हिवेरी लिमिटेड लॉजिस्टिक कंपनी के सिक्यूरिटी ऑफिसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
भैरूंदा नगर के इंदौर रोड पर संचालित देल्हिवेरी लिमिटेड लॉजिस्टिक कंपनी के ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर व डिलेवरी बॉय द्वारा अमेज़न कंपनी की ऑनलाइन एप के माध्यम से आए एप्पल कंपनी की जीपीएस स्मार्ट वॉच के 20 पार्सल, जिनकी कुल कीमत 30 लाख 63 हजार 515 रुपए को बदलकर नकली वॉच की डिलेवरी कर दी गई। फरियादी ने भैरूंदा पुलिस को बताया कि मई माह में अमेज़न कंपनी से ई-मेल आया कि कंपनी द्वारा भेजे जा रहे पार्सलों के साथ हेराफेरी कर असली प्रोडक्ट की जगह नकली प्रोडक्ट का पार्सल रिटर्न किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होने के बाद जब 29 मई को भैरूंदा देल्हिवेरी ब्रांच का दौरा किया। इस दौरान ब्रांच में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक किए तो पाया कि फरवरी से मई माह के बीच सेंटर मैनेजर नरेन्द्र राठौर, असिस्टेंट मैनेजर हरीश विश्वकर्मा व डिलेवरी वॉय दिलीप राठौर जो कि ऑफिस खुलने से पहले ही ऑफिस के सेंटर से पार्सल को ले जाते और कुछ समय बाद उसी पार्सल को वापस रखते हुए दिखाई दिए। यह तीनों यही पार्सल कस्टमर के ऑर्डर के केंसिलेशन के आधार पर वापस करते थे। इस संबंध में की गई पूछताछ में सामने आया कि तीनों की मिलीभगत कर षडयंत्रपूर्वक इस काम को लंबे समय से अंजाम दे रहे थे।
पुलिस कर रही आरोपियोें की तलाश-
एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि देल्हिवेरी लिमिटेड लॉजिस्टिक कंपनी के सिक्यूरिटी ऑफिसर की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धारा 420 एवं 409 में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button