News

Apple बहुत जल्दी लॉन्च करने जा रहा Apple AirPods Pro 2

Apple बहुत जल्दी AirPods Pro 2 लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्चिंग से पहले ही AirPods Pro को लेकर लीक्स सामने आ रही हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक, AirPods Pro 2 में H1 Chip के लिए नया सिस्टम-इन-पैकेज (SiP) होगा। इसमें एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन सपोर्ट भी होगा। नया SiP बेहतर परफॉर्मेंस में सुधार करेगा और इससे मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी भी बेहतर होगी।

साथ ही इसमें 'Find My' फंक्शन में भी सुधार किया गया है। इसमें दो नए फीचर को भी जोड़ा जाएगा। एक फीचर हार्ट रेट मॉनिटरिंग और एक हियरिंग ऐड मोड है। इसका Case USB-C Port फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। अब बात आती है कि इसका डिजाइन कैसा होगा? नए AirPods Pro की अपीयरेंस भी बिल्कुल पुराने AirPods Pro जैसी होगी। AirPods Pro 2 के दोनों ईयर बड्स में सेम प्रेशर-सेंसिटिव बटन होगा।

Heart Rate Sensor के साथ होंगे लॉन्च-
AirPods Pro 2 हार्ट रेट सेंसर का इस्तेमाल करके तापमान मॉनिटर भी कर सकेंगे। हालांकि अभी तक ये साफ हो पाया है कि इसमें तापमान की निगरानी करने वाला फीचर उपलब्ध होगा या नहीं। Hearing Air Function नए केस के समर्थन के सपोर्ट से काम करेगा, जिसमें वह पता लगा पाएगा कि साउंड के अलावा उन्होंने क्या सुना है। केस में एक स्पीकर भी दिया जाएगा। Find My Function में इंगेज होने की स्थिति में वह साउंड चलाएगा। इससे Case के बारे में आसानी से पता चल जाएगा।

Audio में किया जाएगा ये बदलाव-
ऑडियो में भी काफी सुधार किया जाएगा। इसमें high-amplitude drive units और high dynamic range amplifiers का Combination फिट किया जाएगा, जो ऑटोमेटिकली एडप्टिव EQ पर काम करेगा। AirPods 2 में ट्रैकिंग और ऑडियो शेयरिंग के लिए Spatial Audio का ऑप्शन भी दिया जाएगा। बता दें, अभी Apple ने AirPods 3rd Generation लॉन्च किए थे। इन्हें भी बिल्कुल Pro की तरह डिजाइन किया गया था, लेकिन इसमें Noise Cancellation Mode नहीं था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button