
सीहोर। मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए नए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके लिए एमपीटीएएएस पोर्टल खोल दिया गया है।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग ने सभी शिक्षण संस्थानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके यहां अध्ययनरत कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित न रहे। संस्थाओं को 20 अगस्त तक पात्र विद्यार्थियों से संपर्क कर समय.सीमा में आवेदन कराना सुनिश्चित करना होगा, ताकि छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी विद्यार्थी निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदन करने से वंचित रहता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्था और विद्यार्थी की होगी।