Newsआष्टाइछावरजावरजॉब्सनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन 10 अक्टूबर तक, जानिए कैसे करें अप्लाई

सीहोर। सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय तथा सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार के लिए कृषकों, समूह से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन “आत्मा” के अंतर्गत 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि कृषकों द्वारा वर्ष 2024-25 में कृषि, पशु पालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन, उद्यानिकी एवं कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में की गई उन्नत तकनीकी, नवाचार, तकनीकी का विस्तार, फसल उपज एवं उत्पादकता मूल्यांकन के आधार पर आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, कृषि प्रसंस्करण एवं रेशम पालन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 हैं। आवेदन संबंधित वरिष्ठ कृषि विकासखण्ड कार्यालय, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ब्लॉक टेक्नोलाजी मैनेजर (आत्मा) से प्राप्त किए जा सकते हैं।
इतनी है पुरस्कार की राशि : जिले में विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार 25 कृषकों को राशि 10 हजार रुपए प्रति कृषक तथा जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार 5 कृषकों को राशि 25 हजार रुपए प्रति कृषक एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार 5 समूह को राशि 20 हजार रुपए प्रति समूह एवं प्रमाण-पत्र 26 जनवरी 2025 को प्रदाय किया जाएगा।

बोर्ड परीक्षाओं के आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर –
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के आवेदन-पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। अब आवेदन 7 अक्टूबर 2024 तक भरे जा सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 30 सितम्बर निर्धारित की गई थी।

बीमित कृषक वर्षा एवं बाढ़ से प्रभावित फसलों के सर्वे के लिए यहां करें शिकायत –
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिले के बीमित कृषक वर्षा एंव बाढ़ से प्रभावित फसलों के सर्वे के लिए टोल फ्री नम्बर 14447 तथा मोबाईल एप से शिकायत कर सकते हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत जिले के वे किसान जिनका बीम है, वे वर्षा एंव बाढ़ से प्रभावित फसलों के सर्वे के लिए शिकायत अधिकृत टोल फ्री नम्बर 14447 के माध्यम से सीधे बीमा कम्पनी को शिकायत करके प्रभावित फसलो का सर्वे करने की सूचना दे सकते है। टोल फ्री नम्बर की अधिक व्यस्ता के करण जिन किसानो की शिकयत दर्ज नही हो रही हो वह किसान मोबाईल से प्रभावित खेत के व्यक्तिगत फोटो, विडियों अपलोड कर शिकायत दर्ज करा कर फसलो में हुई क्षति से फसल बीमा के लाभ प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग के उप संचालक ने जानकारी दी कि प्ले स्टोर से मोबाइल पर Crop Insurance एप डाउनलोड करें। इसके बाद Continue Without Login में क्लिक करें। इसके बाद क्रॉप लॉस में जाकर शिकायतकर्ता द्वारा बेसिक जानकारी देकर कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं। किसान भाई अधिक जानकारी के लिए अधिकृत एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी के जिला स्तरीय प्रतिनिधि के मोबाइल नम्बर 8827530270 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button