
सीहोर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले 29वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2026 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस वर्ष युवा उत्सव की थीम सांस्कृतिक और नवाचार रखी गई है।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि यह आयोजन जिला स्तर और संभाग स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सीहोर में 05 नवंबर को होगा, जबकि संभाग स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में 06 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। 15 से 29 वर्ष के युवा इस उत्सव में भाग ले सकते हैं। इस दौरान भाषण, कहानी लेखन, पेंटिंग, समूह लोकनृत्य, समूह लोक गायन, कविता लेखन एवं विज्ञान मेला प्रदर्शनी जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
युवाओं को उत्सव में भाग लेने के लिए अपना आवेदन 29 अक्टूबर तक चर्च ग्राउंड स्थित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा करना अनिवार्य है। इसके साथ ही सभी आवेदकों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना भी अनिवार्य होगा।