
सीहोर। सीहोर जिले में चल रही समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी में इस समय जमकर मनमानी का आलम है। स्थिति यह है कि मूंग खरीदी केंद्रों पर कहीं पर प्रबंधक, कहीं पर वेयर हाउस मालिक तो कहीं पर सर्वेयरों की मनमानी किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। हालांकि जिले के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि मूंग की खरीदी तय मानक के अनुसार ही की जा रही है और कहीं पर भी ऐसी स्थिति नहीं है। सीहोर जिले के 26761 किसानों से समर्थन मूल्य 7275 रुपए प्रति क्विंटल पर मूंग की खरीदी की जा रही है। मूंग खरीदी के लिए 58 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए सहकारी समितियों के माध्यम से रजिस्ट्रर्ड किसानों को प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजे जा रहे हैं। इसके बाद किसान अपनी मूंग की उपज लेकर खरीदी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, लेकिन ज्यादातर किसानों की ट्रालियां सर्वेयरों द्वारा रिजेक्ट की जा रही है। कई खरीदी केंद्र ऐसे हैं, जहां पर सर्वेयर द्वारा ट्रालियां पास की जा रही है तो वहां पर वेयर हाउस प्रबंधक एवं वेयर हाउस मालिक मूंग को रिजेक्ट कर रहे हैं। इस स्थिति में किसान खरीदी केंद्रों पर हंगामा कर रहे हैं। ऐसी ही स्थिति लगातार बन रही है।
किसानों से अपील, मूंग साफ करके लाएं-
इधर कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने भी किसानों से अपील की है कि वे अपनी मूंग की उपज को साफ करके ही खरीदी केंद्रों पर लाएं, ताकि उनकी मूंग की खरीदी की जा सके। दरअसल खरीदी केंद्रों पर ऐसी स्थितियां बन रही हैं कि किसानों की ट्रालियों में ऊपर तो मूंग साफ करके भरी हुई होती है, लेकिन नीचे बहुत कचरा भी निकल रहा है। ऐसे में सर्वेयरों द्वारा किसानों की मूंग को रिजेक्ट किया जा रहा है।
हर दिन आ रही हैं जमकर शिकायतें-
इस समय सीहोर जिले के बुदनी विधानसभा की बुदनी, रेहटी एवं नसरूल्लागंज तहसील में सबसे ज्यादा मूंग की खरीदी का कार्य चल रहा है। दरअसल मूंग की उपज इसी क्षेत्र में ज्यादा होती है, इसके कारण खरीदी केंद्र भी यहीं पर सबसे ज्यादा बनाए गए हैं। इन खरीदी केंद्रों पर किसान अपनी टैक्ट्रर-ट्रॉलियां लेकर पहुंच रहे हैं। मूंग खरीदी के लिए किसानों को एसएमएस के माध्यम से बुलाया जा रहा है, ताकि ज्यादा सेंटरों पर ज्यादा भीड़भाड़ न हो। इसके बाद भी किसानों की जमकर शिकायतें पहुंच रही हैं। हर दिन सैकड़ों किसान शिकायतें कर रहे हैं कि उनकी मूंग को रिजेक्ट कर दिया गया है।
अब 40 क्विंटल ली जाएगी एक किसान से मूंग-
अब तक प्रति किसान 25 क्विंटल खरीदी की जा रही थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने 40 क्विंटल लेने का आदेश जारी किया है। हालांकि अभी प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश नहीं दिया गया है, लेकिन जल्द ही आदेश जारी होगा। इसके बाद एक किसान से 40 क्विंटल तक मूंग की खरीदी की जाएगी।
इनका कहना है-
मूंग खरीदी के लिए मानक तय किए गए हैं और मूंग की खरीदी उन्हीं तय मानकों के अनुसार की जा रही है। हमारी किसानों से भी अपील है कि वे खरीदी केंद्रों पर मूंग साफ करके लाएं, ताकि उनकी उपज को समय पर तौला जा सके। जिन किसानों की मूंग साफ नहीं है उसके लिए खरीदी केंद्र पर ही व्यवस्था की गई है, ताकि उनकी मूंग ली जा सके। सभी किसानों की मूंग खरीदी जाएगी, लेकिन उनसे पुन: अपील है कि वे तय मानक के अनुसार ही लाएं।
– केके पांडे, उप संचालक कृषि, सीहोर