सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सार्वजनिक मंचों से अधिकारियों एवं जिम्मेदारों को नसीहत दे रहे हैं कि लापरवाही एवं अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही एवं अराजकता को लेकर मुख्यमंत्री कलेक्टर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों को मंच से फटकार लगाते हुए उन्हें हटा भी चुके हैं। कई अधिकारियों को संस्पेंड कर चुके हैं, लेकिन उनकी खुद की विधानसभा बुदनी में ही मनमानी का आलम है। सबसे ज्यादा अराजकता शिक्षा के मंदिरों एवं महाविद्यालयों में देखी जा रही है। अब बुदनी के शासकीय महाविद्यालय में ऐसी ही लापरवाही देखने को मिली। यहां पर एसडीएम राधेश्याम बघेल ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया तो दोपहर 12 बजे उन्हें कोई भी स्टॉफ नहीं मिला। कॉलेज में ताले लटके मिले। प्राचार्य, प्रोफेसर सहित कॉलेज का अन्य स्टॉफ भी नदारद मिला। एसडीएम के दौरे की सूचना जब कॉलेज स्टॉफ को लगी तो ताबड़तोड़ एक चपरासी एवं एक प्रोफेसर वहां पहुंचे। एसडीएम राधेश्याम बघेल ने उन्हें जमकर फटकार लगाई।
मिल रही थी एसडीएम को शिकायत-
बुदनी के शासकीय महाविद्यालय में पढ़ाई नहीं होने सहित स्टॉफ के नदारद रहने की शिकायतें एसडीएम राधेश्याम बघेल को कई दिनों से मिल रही थी। कई बार शिकायतें मिलने के बाद एसडीएम ने शुक्रवार को दोपहर में कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें ताले लटके मिले।
रेहटी महाविद्यालय में भी लेट-लतीफी-
इधर बुदनी विधानसभा के रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय में भी मनमानी का आलम है। यहां का स्टॉफ भी समय पर महाविद्यालय नहीं पहुंचता है। प्राचार्य सहित अन्य स्टॉफ की लेटलतीफी की शिकायतें भी हुर्इं। स्टॉफ के देरी से आने के कारण यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की कक्षाएं भी नहीं लग पाती हैं। ज्यादातर स्टॉफ भोपाल एवं बाहर से आता है। कॉलेज का समय सुबह 10 बजे से रहता है, लेकिन इस समय तक ज्यादातर स्टॉफ नहीं पहुंचता है। रेहटी महाविद्यालय में करीब 1300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहां पर बुदनी तक के विद्यार्थी पढ़ाई करने के लिए आते हैं, लेकिन यहां भी उन्हें पढ़ाई से वंचित ही रहना पड़ता है।
इनका कहना है-
बुदनी के महाविद्यालय की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। शिकायत के बाद कॉलेज का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान यहां पर ताले लटके मिले। कोई भी स्टॉफ कॉलेज में मौजूद नहीं था। इस स्थिति को लेकर अब प्रशासन को लिखा जाएगा एवं कार्रवाई की जाएगी।
– राधेश्याम बघेल, एसडीएम, बुदनी