
सीहोर। जिस अर्चना तिवारी की तलाश बीते दिनों से जिले के बुदनी के जंगलों में की जा रही थी, वह बुदनी के जंगलों से नहीं, बल्कि नेपाल बार्डर से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अर्चना तिवारी को लेकर आज राजधानी भोपाल आएगी।
गौरतलब है कि इंदौर से कटनी जा रही सिविल जज की तैयारी कर रही छात्रा अर्चना तिवारी पिछले 14 दिनों बाद यूपी के लखीमपुर खीरी (नेपाल बार्डर) से बरामद हुई है। अर्चना तिवारी की तलाश जिले के बुदनी स्थित मिडघाट के जंगल व रेलवे ट्रैक पर की जा रही थी। अर्चना की तलाश के लिए वन विभाग-पुलिस और रेलवे पुलिस की चार टीमें लगी हुई थी। मालूम हो कि ेअर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर से कटनी जाने के लिए इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में एसी कोच की टॉप बर्थ पर सवार हुई थी। रात करीब 10.16 बजे उसने अपनी चाची से फोन पर बात की थी। अर्चना अगले दिन कटनी में ट्रेन से नहीं उतरी। उसका बैग उमरिया स्टेशन पर उसकी सीट पर ही मिला, लेकिन अर्चना का कोई पता नहीं चला। पुलिस विभिन्न तरह के संदेह के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी।
नेपाल बार्डर से हुई बरामद
जिले के बुदनी स्थित मिडघाट व जंगलों में अर्चना तिवारी की तलाश में चार टीमें सर्चिंग कर रही थी। पुलिस, जीआरपी और वन विभाग की 4 संयुक्त टीमों द्वारा 25 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक पर 10 किलोमीटर अंदर तक घने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 14 दिन बाद आखिरकार अर्चना तिवारी यूपी के लखीमपुर खीरी से बरामद हुई है।