Newsखेल

बुमराह को पछाडकर अर्शदीप बने बादशाह

आयरलैंड को हराकर भारत ने जीती सीरीज, अर्शदीप सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

डबलिन। भारतीय ट्वेंटी—20 टीम ने रविवार को आयरलैंड को दूसरे मैच में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2—0 की अजेय बढत बना ली। इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि तेज गेंदबाद अर्शदीप सिंह ने अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह को पीछे छोडकर ट्वेंटी—20 इंटरनेशनल मेें सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। बुमराह ने 41 पारियों में जबकि अर्शदीप ने महज 33 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की।

अहम विकेट चटकाया
भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में कहने को तो अर्शदीप सिंह के खाते में एक ही विकेट आया, लेकिन उन्होंने सबसे अहम विकेट लिया। दरअसल, आयरिस सलामी बल्लेबाज ओपनर एंड्रयू बालबिर्नी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 72(51) रन की पारी खेली थी और अगर वह थोड़ी देर और टिक जाते, तो ये मैच भारत के हाथ से निकल भी सकता था, लेकिन अर्शदीप सिंह ने एंड्रयू को चलता किया और टीम ने राहत की सांस ली।

ऐसा रहा मैच
दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ (58), संजू सैमसन (40) और रिंकू सिंह (38) की अहम पारियों की मदद से 185/5 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान आयरिश टीम महज 152 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। भारत ने इस मैच को 33 रन से जीत लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button