
सीहोर। आशा, ऊषा, आशा सहयोगी एकता यूनियन मध्यप्रदेश सीटू आशा ऊषा पर्यंवेक्षकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री, मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कलेक्टर, सीएमएचओ के नाम का आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन नायब तहसीलदार अमित सिंह को सौंपा है। मांगों को लेकर आशा, ऊषा पर्यंवेक्षकों प्रदेशव्यापी हड़ताल पर भी रहीं। प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की स्थिति में सुधार लाने में प्रदेश की आशा उषा पर्यंवेक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कोविड के खतरनाक दौर में भी आशा, ऊषा पर्यंवेक्षकों ने बेहतरीन कार्य किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग्लोबल हेल्थ लीडर्स के सम्मान से प्रदेश को सम्मानित किया है, लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण बात यह है कि प्रदेश में आशाएं 2000 रूपए के अल्प वेतन में काम करने को विवश हैं। आशा, उषा संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के द्वारा मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा 24 जून 2021 को दिए निर्णय के आधार पर आशा को 10, हजार रुपए एवं पर्यंवेक्षकों को 15 हजार रुपए वेतन दिए जाने, आषा, आशा सहयोगियों को सरकारी कर्मचारी के रूप में नियमित किए जाने, न्यूनतम वेतन 26, हजार दिए जाने, आशा, उषा आशा सहयोगियों को भविष्य निधि ई एसआई ग्रेच्युटी, पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षाओं का लाभ दिए जाने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश के लिए पर्याप्त बजट आवंटित किए जाने, आशाओं के प्रोत्साहन राशि का भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित किए जाने, आशा से अब तक काटी गई सभी राशियों का एरियर सहित भुगतान किए जाने, आशाओं के द्वारा कोविडकाल में किए गए वैक्सीनेशन ड्यूटी, एनसोड सर्वे राशि का भुगतान किए जाने, एनसीडी सर्व के लिए विभाग की ओर से जरूरी मात्रा में फार्म उपलब्ध कराए जाने, प्रत्येक माह की 5 तारीख को आशा एवं पर्यवेक्षकों का भुगतान देना सुनिश्चित किया जाने, निर्वाचन कार्य में लगाए गए एवं पर्यवेक्षकों को अन्य कर्मचारियों को तरह निर्वाचन कार्य का भुगतान किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा की जिलाध्यक्ष चिन्ता चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष भूरी बी, सीमा कौरवे, रानी राठौर, गायत्री अहिरवार, सीमा, निशा व्यास, सरिता प्रजापति, संगीता वर्मा, मीना राठौर, सीमा, कला सिलोरियां, रानी, भूरी मालवीय, अशरफ जहां, पदमा राठौर, मनु मौर्य, रजनी राठौर, रत्ना बाई, रितु राठौर, सरीता कुशवाह, सीमा विश्वकर्मा, भारती राठौर, भारती कुशवाह नीलम राठौर, टीना राठौर, निशा व्यास, रानी राठौर आदि कार्यकर्ता शामिल रही।