आष्टा। नगर पालिका में नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने अपने कार्यभार ग्रहण के साथ ही स्वच्छता पर फोकस किया है। उनका लक्ष्य है कि आष्टा नगर स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आए। इसको दौरान उन्होंने ज्वाइनिंग के साथ ही नपा कार्यालय के सामने स्थित कम्युनिटी हाल में सभी जमादारों व दरोगा सहित स्वच्छता निरीक्षक की मौजूदगी में सफाई मित्रों की सामूहिक बैठक आयोजित ली। बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति में उनके वेतन काटने एवं कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए। सीएमओ राजेश सक्सेना ने उपस्थित सभी सफाई अमले को दो टूक हिदायत देते हुए कहा कि इस बार नगर पालिका को स्वच्छता सर्वे में अव्वल लाना है। हमें टॉप 10 में शामिल होना है। श्री सक्सेना ने नगर में लचर सफाई व्यवस्था को सुधारने एवं समय अनुसार सफाई कार्य को अंजाम देने संबंधी निर्देश भी कर्मचारी को दिए। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक मनोहर सिंह जावरिया, सफाई पर्यवेक्षक विनोद सांगते सहित जमादारगण एवं सफाई कर्मचारीगण मौजूद थे।