आष्टा: नगर पालिका परिषद ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की मीनल पठारिया को किया सम्मानित

आष्टा। मास्टर ऑफ एसोसिएशन मार्शल आर्ट के अंतर्गत कराटे इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा 25 मई 2022 से 27 मई 2022 तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित हुई थी। इसमें दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा की मीनल पठारिया ने एनएस केए कराटे चौंपियनशिप में भाग लिया था। यहां पर मीनल ने इंडिया से कास्य पदक हासिल किया था। उसके बाद अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी मीनल ने रजत पदक हासिल किया था। सीएम राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह के समापन समारोह पर मीनल को विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा, विशाल चौरसिया, तेज सिंह राठौर (पार्षद), डॉक्टर सलीम खान (पार्षद) तथा सीएम राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आष्टा प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा के संचालकगण सैय्यद परवेज़ अली, बहादुर सिंह सेंधव तथा ज्ञान सिंह ठाकुर भी उपस्थित थे। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्कूल मैनेजमेंट ने भी मीनल को पुरस्कार के रूप में पुरे वर्ष की स्कूल फीस माफ़ की थी तथा अन्य बच्चों को भी यह बताया जो भी आगे भविष्य में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर मैडल लाएगा, तो उसको भी पुरस्कार के रूप में यही इनाम दिया जाएगा।

Exit mobile version