
सीहोर। जिले की आष्टा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआरी एवं सटोरियों को पकड़ा है। एक अन्य कार्यवाही में अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को भी पकड़कर उसके खिलाफ कार्रवाई की है।
सीहोर जिले में पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में जिले के आष्टा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोठरी से पांच एवं आष्टा से 2 सटोरियों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद पुलिस द्वारा ये कार्यवाही की गई है। पुलिस को इन 7 आरोपियों के पास से कुल 5870 रुपए की राशि मिली है। दिनांक 30 जनवरी को चौकी अमलाहा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कोठरी के पास कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की। इस दौरान 5 आरोपियों को पकडकर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की है। पकड़े गए आरोपियों में विश्वकर्मा पिता प्रेम नारायण विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 12 ग्राम कोठरी, जगदीश वर्मा पिता रूप सिंह वर्मा उम्र 52 साल निवासी वार्ड क्रमांक 11 ग्राम कोठरी, निलेश भिलाला पिता सुरेश भिलाला उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 ग्राम कोठरी, जितेंद्र कुमार बैरागी पिता लखन दास बैरागी उम्र 36 साल निवासी गावाखेड़ा, मुकेश वर्मा पिता देवीलाल उम्र उम्र 40 साल निवासी ग्राम कोठरी को पकड़ा है। इसी प्रकार दिनांक 30 जनवरी को ही मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अकील पिता हबीब उल्ला निवासी पुराना दशहरा मैदान आष्टा एवं शोएब खान पिता खलील खान निवासी बोहरा बाखल आष्टा के विरुद्ध अवैध सट्टा लिखने की कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। साथ ही मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अतुल कुमार भिलाल पिता श्यामलाल उम्र 19 साल निवासी सिंचाई विभाग के पीछे इंद्रा काॅलोनी आष्टा के लालबाई माता मंदिर के पास अवैध हथियार लेकर घूमने की सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़कर उसके विरुद्ध कार्यवाही कर की गई है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उप निरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा, उप निरीक्षक चुन्नीलाल रैकवार, सहायक उप निरीक्षक हुल्लास वर्मा, प्रधान आरक्षक अनिल धाकड, आरक्षक आशीष वर्मा आरक्षक राहुल सूर्यवंशी, आरक्षक राजेश परमार, आरक्षक जितेन्द्र, सैनिक गजराज, की सराहनीय भूमिका रही।