आष्टा निवासी युवक ने की पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट, पुलिस ने की कार्रवाई

सीहोर। जिले के आष्टा में एक युवक द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत मेें आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आष्टा निवासी शोएब सिद्दीकी पिता मुबीन सिद्दीकी उम्र 20 साल निवासी अलीपुर आष्टा ने इंस्ट्राग्राम पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर दी। इस घटना की शिकायत पुलिस तक पहुंची। एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश, एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीमें बनाई गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। इस दौरान आष्टा निवासी युवक को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आष्टा थाने में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी शोएब सिद्दीकी के विरूद्ध 152 बीएनएस का मामला पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि युवक द्वारा सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट की गई थी। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है एवं मामले की जांच की जा रही है।