Newsआष्टासीहोर

आष्टा : निकली भोले की बारात, धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि का पर्व

आष्टा। महाशिवरात्रि के अवसर पर जहां नगर में बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी शिव बारात में शामिल हुई। इधर महाशिवरात्रि का पर्व भी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दिनभर शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही।
आष्टा नगर में बम-बम भोले के जयकारों के साथ शिवरात्रि के महापर्व पर बाबा भोलेनाथ की बारात स्थानीय वार्ड क्रमांक 17 राठौर मंदिर प्राचीन ब्रह्माकुमारी ओम शांति आश्रम से कन्नौद रोड श्रीराम मंदिर बुधवारा सिद्धार्थ हॉस्पिटल चौराहे तक निकाली गई। इस दौरान मां पार्वती धाम गौशाला एवं कुशवाहा समाज के अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह एवं कुशवाहा समाज संगठन जिला अध्यक्ष गीता कुशवाह ने पालकी में विराजित बाबा भोलेनाथ की पूजन अर्चना की। साथ ही शांति सरोवर की प्रमुख कुसुम दीदी एवं नीलिमा दीदी का पुष्प माला एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया। भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग एवं मनमोहक झांकियां आकर्षक का केंद्र रही। सभी श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी का पुष्प वर्षा रुपट्टा डालकर एवं शीतल जल पिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, प्रतिक महाडिक, सुनील परमार, निखिल कुशवाह, शंकर बोडाना, अरविंद सेन, सुशील कुशवाहा, किशन मेवाड़ा, कैलाश कुशवाहा शिक्षक, राहुल कुशवाह, मंजूश्री कलेक्शन, मना बाबू कुशवाहा, पूजा सुशील कुशवाह, नीता प्रतीक महाडिक, पार्वती बाई कुशवाह आदि उपस्थित रहे।
हजारों की संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्त-
आष्टा नगर में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह 5 बजे से स्थानीय प्राचीन शंकर मंदिर में आरती के पश्यात भक्तों ने पूजन, अभिषेक करना प्रारंभ किया जो दिनभर लगातार जारी रहा। दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भी अच्छी भीड़ रही। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़ सुबह से ही शिवालयों में उमड़ती रही। स्थानीय श्रीराम मंदिर में स्थित शिवालय, खेड़ापति हनुमान मंदिर पर स्थित शिवालय सहित मां पार्वती के पावन तट पर स्थित प्राचीन शंकर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ नजर आई। शंकर मंदिर के बाहर मैदान में बड़ी संख्या में दुकानें लगी, वहीं दूसरी ओर फूल-माला की दुकानें भी बड़ी संख्या में लगी। मुकाती की बावड़ी स्थित मंदिर में भी महिलाओं, पुरूषों की भीड़ रही। इध कृषि मंडी स्थित लक्ष्मी मंदिर, थाना परिसर वाले मंदिर ट्रेजरी स्थित शिव मंदिर, अलीपुर स्थित शिव मंदिर सहित नगर के शिवालयों में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली।
यहां का है विशेष महत्व-
पार्वती तट स्थित प्राचीन शंकर मंदिर का भी विशेष महत्व माना जाता है। यहां के पुजारी पंडित हेमंत गिरी ने बताया कि महाशिवरात्रि का दिन विशेष महत्व का दिन है। मंदिर में स्थित भगवान भोलेनाथ की महिमा निराली है। भगवान शिवशंकर का यह मंदिर काफी प्राचीन है। यहां के अनेक चमत्कार हैं। इसी तरह का एक मंदिर संगम तट पर बना हुआ है। वहां भी भक्तों ने पूजा कर शिव आराधना की। क्षेत्रफल में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button