
संजय कुमार जोशी, आष्टा। सीहोर जिले के आष्टा में नगरवासियों ने पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ महादेव की होली खेली। इस दौरान जहां जमकर गुलाल उड़ाया तो वहीं हर-हर महादेव के साथ होली का त्यौहार मनाया। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नगर आगमन पर हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में भव्य स्वागत-सत्कार हुआ। फूलों की वर्षा कर पंडित प्रदीप मिश्रा की अगवानी की गई।
हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट एवं समिति के सदस्यों के सहयोग से विशाल भव्य महादेव की होली का आयोजन संपन्न हुआ। प्रशासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ट्रेजरी स्थित महादेव मंदिर पहुंचे। सर्वप्रथम महादेव की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। आरती की, गुलाल लगाया और इसके साथ ही महादेव की होली की शुरुआत हुई। जुलूस कन्नौद रोड तहसील कार्यालय के पास से शुरू हुआ, जो कॉलोनी चौराहा, कुम्हार मोहल्ला, गल चौराहा, बुधवारा, राममंदिर, खत्री मार्केट, अस्पताल चौराहा, पुराना बस स्टॉप होते हुए पुरानी सब्जी मंडी, बड़ा बाजार, सिकंदर बाजार, गंज दरवाजा होते हुए सुभाष चौक पर संपन्न हुआ। यहां अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि प्रतिवर्ष इसी प्रकार महादेव की होली का रंग होना चाहिए। बड़ी संख्या में मातृशक्ति पूरे जुलूस में शामिल रहीं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सैकड़ों किलो गुलाल आज फूलों के साथ उड़ा है। महादेव की होली के साथ श्रीकृष्ण की होली भी देखने को मिली। आज के आयोजन में बहुत आनंद आया। आस्था की धर्म प्रेमी जनता के लिए मैं धन्यवाद देता हूं।
प्रशासन की रही चाक-चौबंद व्यवस्था-
महादेव की होली के आयोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त नजर आया। बड़ी संख्या में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस पॉइंट लगाए गए थे, वहीं जुलूस के साथ भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस आगे पीछे चल रही थी। अनुविभागीय अधिकारी आनंद सिंह राजावत पूरे समय जुलूस में साथ रहे। एसडीओपी मोहन सारवान, टीआई आष्टा पुष्पेंद्र सिंह राठौर, तहसीलदार शैलेंद्र द्विवेदी, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा, अंकिता वाजपेई, सुनीता सिंह, जावर तहसीलदार लाखन सिंह चौधरी, जावर टीआई मदन इवने, पार्वती थाना प्रभारी विक्रम आदर्श, खाचरोद चौकी प्रभारी प्रवीण जाधव, एसआई चुन्नीलाल सिंह सहित राजस्व विभाग के करीब 20 पटवारी, नगर पालिका आष्टा के कर्मचारी जुलूस व्यवस्था में शामिल रहे। महादेव की होली का जुलूस जहां-जहां से गुजरा सड़कें गुलाल से सरावोर हो गई। सैकड़ों क्विंटल गुलाल इस दौरान लोगों ने उड़ाया। मशीन से भी खूब गुलाल उड़ाया गया।
तकनीकी बनाई, टैक्टर से उड़ाया गुलाल-
बड़ा गणपति ग्रुप कॉलोनी चौराहा के माध्यम से यहां नई तकनीकी तैयार की गई। इसमें ट्रैक्टर द्वारा पूरे समय गुलाल अलग-अलग रंगों से उड़ाया गया, वहीं दूसरी ओर एक ट्राली में महादेव की वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य प्रदर्शन किया। भव्य आयोजन के दौरान आज पुलिस एवं राजस्व के अधिकारी भी होली के रंग में रंगे नजर आए। ऐतिहासिक आयोजन में नगर के सकल समाज के अध्यक्षों, हिंदू उत्सव समिति के सदस्यों एवं बजरंग दल, बजरंग वाहिनी, शिवसेना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवक एवं नव युवकों ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर, नगर पालिका विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, अनोखी लाल खंडेलवाल, ललित नागोरी, कैलाश दादा सोनी, संतोष झंवर, राजू जायसवाल, राजेश शर्मा, कुशल पाल, लाला गुरु चरण परमार, वीरेंद्र राठौर, सतीश सोनानिया, गोविंद चौहान, रूपेश राठौर, अतुल शर्मा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष, बहादुर सिंह इंजीनियर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, कमल ताम्रकार, मुकेश ताम्रकार, अजीत सिंह, निर्मल देशलहरा, कैलाश बगाना, बबलू शर्मा, सुधीर पाठक, रवि शर्मा सहित अनेकों वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधि, समाजसेवी बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल रहे।