Newsआष्टासीहोर

एसडीओपी मोहन सारवान के स्थानांतरण पर आष्टा युवा संगठन ने दी विदाई

आष्टा। आष्टा अनुविभागीय अधिकारी मोहन सारवान का स्थानांतरण आष्टा से रायसेन हो गया है। उनके स्थानांतरण पर आष्टा युवा संगठन द्वारा उन्हें विदाई दी गई। इस दौरान उनका सम्मान भी किया गया। यूं तो स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रशासनिक प्रक्रिया होती है, लेकिन कई अधिकारी ऐसे होते हैं, जिनकी कार्यप्रणाली से जनता प्रभावित रहती है। ऐसे ही अधिकारियोें में एसडीओपी मोहन सारवान भी थे, जो आष्टा में जनता की सेेवा में जुटे हुए थे। अब उनका तबादला रायसेन जिले में हो गया है। इसको लेकर आष्टा युवा संगठन द्वारा उनके स्थांनातरण पर उन्हें साफा बांधकर, पुष्प माला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेंटकर उनके उत्क्रष्ट सेवा भाव, कर्तव्यनिष्ठा के प्रति सम्मान स्वरूप सम्मान पत्र से समानित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में एसडीओेपी मोहन सारवान ने कहा कि आप सब के सहयोग से ये लंबा कार्यकाल सफल रहा है। मैं आप सबका आभारी हूं, जो आपने मेरा इतना सहयोग किया। कानून व्यवस्था बनाने में बहुत बार हमें कठोर भी बनना पड़ता है। इस दौरान यदि मेरे किसी व्यवहार या कार्य से आप को तकलीफ हुई हो तो इसका मुझे खेद है। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं मेरे बाद जो भी अधिकारी यहां आएंगे आप इसी तरह उनका भी सहयोग करेंगे। ये नगर आपका है। इसमें कानून बना रहे, शांति बनी रहे, इसकी जितनी जवाबदारी पुलिस की है उतनी ही आपकी भी है। इस अवसर पर संगठन प्रमुख आनंद गोस्वामी, पार्षद रवि शर्मा, संचालक कुशल पाल लाला, उमेश शर्मा, गुरुचरण परमार, मुकेश राठौर, अमित मकोड़ी, राजाराम मालवीय, धनंजय जाट, राजेश वर्मा, संदीप गौतम, जितेंद्र परमार, लखन विश्वकर्मा, पारस पूरी, अमरदीप सांगते, रोहित तोमर, अखिलेश पाटीदार, सुनील परमार, आनंद शर्मा, किशन सोनी, रोहित राजपूत, बालमुकंद कुशवाह, गोविंद भ्रष्टाचारी, गणेश सोनी आदि युवा उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button