Newsआष्टासीहोर

आष्टा के वरिष्ठ पत्रकार श्रीमल मेवाड़ा एवं सीहोर हलचल के संजय जोशी हुए सम्मानित

- आष्टा में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन, पत्रकार, समाजसेवियों सहित छात्र-छात्राओें का हुआ सम्मान

आष्टा। नगर के गीतांजलि गार्डन में तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रऊफ खान लाला एवं नगर पालिका अध्यक्ष हेमलता रायसिंह मेवाड़ा ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरपाल ठाकुर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, सीएमओ नंदकिशोर परसानिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर मीना सिंघी एवं आयोजक वरिष्ठ पत्रकार श्रीमल मेवाड़ा व्यवस्थापक जहूर मंसूरी आदि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की गई। स्वागत भाषण में जहूर मंसूरी ने कहा कि दस साल पुरानी और आज की पत्रकारिता में जमीन आसमान का फर्क है। पहले की जनहित की खबरों पर शासन-प्रशासन गंभीरता से लेकर तत्काल कार्यवाही करते थे। अब वो बात नहीं है। इसके लिए कहीं न कहीं हम पत्रकार भी दोषी हैं। हमें जनता के साथ-साथ शासन-प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों को यह विश्वास दिलाना होगा कि जो खबर छपी है वो सत्य है। इसलिए खबर को हमेशा सच्ची और जनता से जुड़ी हुई होना चाहिए।

महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं पत्रकार: रायसिंह मेवाड़ा
विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि अंग्रेजों के साथ-साथ राजा-रजवाड़ों के कार्यकाल में भी पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। नगर से लेकर देश-विदेश तक की खबर हमें घर बैठे आसानी से मिल जाती है। जिला महामंत्री पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल ने कहा कि पत्रकार वो आइना है, जिससे हमें झूठ और सच का पता घर बैठे चलता है। पत्रकारों की मेहनत की सराहना करते हुए श्री पटेल ने कहा कि सोशल मीडिया की खबरों में इतनी विश्वसनीयता नहीं होती है, जो अखबार की होती है। एआईसीसी मेंबर हरपाल ठाकुर ने कहा कि पत्रकारिता की लेखनी ही विश्वसनीय खबर है। एक घटना का लिखने का तरीका अलग-अलग हो सकता है, लेकिन सभी पत्रकार की सोच सत्य लिखने की होती है। ब्लॉक अध्यक्ष जितेद्र शोभाखेड़ी ने कहा कि पत्रकारों द्वारा आयोजन एक ऐतिहासिक आयोजन है।

पत्रकारों के साथ विद्यार्थियों का भी हुआ सम्मान-
कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ-साथ जनप्रतिधि एवं समाजसेवी व शहर का नाम रोशन करने वाले जिले एवं प्रदेश में अपना नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। एसबीएस स्कूल के संचालक भोलू ठाकुर एवं शिक्षकों की मेहनत से 2 छात्रों ने जिले में नाम रोशन किया। देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के 18 छात्रों का सम्मान हुआ। नगर का नाम जिले से लेकर प्रदेशभर में रोशन किया। आयोजन को नगरपालिका अध्यक्ष हेमकंुवर रायसिंह मेवाड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष जीवनलाल मंडलोई, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अजबसिंह राजपूत, बीआरसी तरूण बैरागी, हेमंत वर्मा, कैलाश बगाना, डॉ मीना सिंगी, सोनू गुणवान, सीएमओ नंदकिशोर पारसनिया, राजश्री कॉलेज संचालक बीएस परमार, वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र राठौर आदि ने भी संबोधित किया। राजश्री कॉलेज के संचालक बीएस परमार ने मंच से घोषणा की कि कोरोनाकाल में जिनके माता-पिता नहीं रहे। ऐसे बच्चों को राजश्री कॉलेज 3 वर्ष निःशुल्क शिक्षा देगा। तहसील स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 10वी, 12वी की परीक्षा में मेरिट में स्थान पाने वाले डीडब्ल्यू पीएस स्कूल एवं राजश्री स्कूल के छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, वही शिक्षा विभाग में उत्कर्ष परीक्षा परिणाम देने वाले स्कूलों में सीएम राईज, एक्सीलेंस प्राचार्य सितवत खान, राजश्री के बीएस परमार, डीडब्ल्यूपीएस की सुनीता शर्मा, बीईओ अजबसिंह राजपूत, बीआरसी तरुण बैरागी, विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, भोलू ठाकुर, कृष्ण शर्मा, गर्ल्स स्कूल के महेंद्र मालवीय, समाज सेवा सम्मान हाईकोर्ट एडवोकेट मनोहर सिंह पंडितिया, डॉक्टर हेमंत वर्मा, डॉ बलराम यादव, मेडिकल एसोसिशन अध्यक्ष मनीष सुराना, डॉ. जीडी सोनी, इंडोनेशिया में भारत का परचम लहराने वाले युवा सादिक खान लाला, नरेंद्र गंगवाल, अब्दुल रऊफ खान, आयोजन समिति के सचिव वरिष्ठ पत्रकार श्रीमल मेवाड़ा, ज़हूर मंसूरी, संजय जोशी, मोहम्मद सादिक, इसराईल मंसूरी, नरेंद्र शर्मा, मकसूद खान, इस्माईल मंसूरी, संतोष गुणवान, पंकज जैन, प्रवेश शर्मा बंटी एवं जावर, सिद्दीकगंज के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। आभार श्रीमल मेवाड़ा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button