Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सुशासन दिवस के रूप में मनेगा अटलजी का जन्मदिन

- वीर बाल दिवस पर जिले के प्रत्येक मंडल के बूथों में होंगे कार्यक्रम, बैठक में बनी कार्ययोजना

सीहोर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती शताब्दी वर्ष के तहत उनका जन्मदिन 25 दिसम्बर को भाजपा ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाएगी, साथ ही 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के मौके पर जिला से लेकर मंडलों, बूथ स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीहोर जिले के सभी 24 मंडलों के 1257 बूथों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत कार्ययोजना को लेकर जिला कार्यालय में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष रवि मालवीय की अध्यक्षता में जिला भाजपा की कामकाजी बैठक संपन्न हुई। बैठक को लेकर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर भारतीय जनता पार्टी जिला सीहोर की कामकाजी जिला बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक को जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसंबर को जन्मजयंती पूरे देश में ’सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। जिले में बूथ स्तर तक इसको लेकर कार्यक्रम होंगे। 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस पर सीहोर जिले के प्रत्येक बूथ, मंडल व जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 25 दिसंबर को बूथ स्तर तक अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी व अन्य कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। साथ ही उनके योगदानों पर चर्चा कर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है, उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। सुशासन दिवस पर मंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सड़क पर भाजपा के झंडे और तख्ती लेकर एक दो किलोमीटर कि सुशासन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि व योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी।
26 दिसंबर को भाजपा मनाएगी वीर बाल दिवस –
इस दिन मंडल स्तर पर विशेष सभा का आयोजन होगा, साथ ही सामूहिक रूप से स्थानीय गुरुद्वारा में जाकर शब्द कीर्तन, प्रभात फेरी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जिला स्तर पर बौद्धिक संगोष्ठी, विचार गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा। मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि जिला बैठक में राजस्व मंत्री एवं जिलाध्यक्ष ने सीहोर जिले के सभी नवनियुक्त 24 मंडल अध्यक्षों एवं निर्वतमान मंडल अध्यक्षों का भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत-सम्मान किया और उन्हें बधाई देते हुए संगठन कार्य पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करने की बात कही। बैठक में सीहोर विधायक सुदेश राय, धारा सिंह पटेल, राजकुमार गुप्ता, लखन यादव, नरेश मेवाड़ा, भूपेंद्र सिंह सिसोदिया, नूतन राठौर, सरोज ठाकुर, देवी सिंह धुर्वे, राधेश्याम दलपति आदि पदाधिकारी मंचासीन थे। जिला बैठक का संचालन लखन यादव वं आभार राजकुमार गुप्ता ने व्यक्त किया। बैठक में सभी अपेक्षित कार्यकर्ता, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
धारासिंह पटेल को बनाया कार्यक्रम प्रभारी –
सीहोर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने जिला महामंत्री धारासिंह पटेल को 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन एवं 26 दिसम्बर को साहिबजादों की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रभारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही भूपेंद्र सिंह सिसोदिया व ओम पटेल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिले के सभी 24 मंडलों में भी 25 एवं 26 दिसम्बर को उक्त दोनों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Tylko ludzie z IQ powyżej Która szklanka napełnia się najszybciej? Tylko geniusz rozwiaże zagadkę w Super łamigłówka: znajdź 3 różnice na obrazku spadochroniarza w 17 Znajdź 3 Tajemnica piracka: znajdź 7 różnic w 21 sekund Tylko osoby o Rozwiązuj rebusy dla osób