बाबूजी धीरे चलना, राह में बड़े ‘गड्ढे’ हैं… भष्टाचार की सड़कों के हाल-बेहाल

सीहोर। जिले की बुधनी विधानसभा की सड़कें देखकर इस समय यह गाना याद आता है… बाबूजी धीरे चलना… दरअसल बुधनी विधानसभा की कई सड़कें इस समय ऐसी खस्ताहाल हो गई है कि उन पर चलना भी दुस्वार हो गया है। रेहटी तहसील के मुख्य मार्ग मालीबायां से इटावा तक की सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस सड़क को रूद्राणी कंस्ट्रक्शन को बनाना है। कंपनी द्वारा मालीबायां से कार्य शुरू किया गया है, लेकिन बारिश में काम बंद है। मालीबायां से इटावा तक की पूरी सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। कई जगह तो इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि लोग इनके कारण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। आए दिन लोग इन गड्ढों में गिरकर अपने हाथ-पैर तुड़वा रहे हैं। रूद्राणी कंस्ट्रक्शन द्वारा इन गड्ढों को भी नहीं भरा जा रहा है। रेहटी से इटावा तक तो इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि यहां पर चलना ही मुश्किल हो गया है।
सलकनपुर से इटारसी मार्ग भी खस्ताहाल-
मुख्य मार्ग के अलावा गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की भी हालत खराब है। रेहटी तहसील के इटारसी से सलकनपुर तक का सड़क मार्ग भी बुरी तरह से खराब हो चुका है। इस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और यहां पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई लोग इन गड्ढों में गिरकर अब तक घायल हो चुके हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इन गड्ढों को भरवाया नहीं जा रहा है। दरअसल एक समय बुधनी विधानसभा के जनप्रतिनिधियों ने शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते हुए गांव-गांव और खेत-खेत तक सड़कें सेक्शन करवा ली। इन सड़कों को बनाया भी गया, लेकिन कमीशनखोरी के खेल में यह सड़कें इतनी घटिया तरीके से बनाई गई कि अब इनकी मरम्मत तक नहीं हो पा रही है। भ्रष्टाचार की यह सड़कें अब अपने असली रूप में सामने आई है।
नेशनल हाईवे 146-बी का भी हो रहा घटिया निर्माण-
बुधनी से भैरूंदा तक बन रहे नेशनल हाईवे 146-बी का निर्माण कार्य भी चल रहा है। अभी इस सड़क को बनाया ही जा रहा है, लेकिन इसकी क्वालिटी भी बेहद घटिया है। यही कारण है कि अभी तो इसका काम ही चल रहा है और इस नेशनल हाईवे पर बनाई गई पुलिया ही धस गई। लगातार बारिश के कारण पिछले दिनों नहर-कलवाना के पास खेतों के पानी की निकासी के लिए बनाई गई पुलिया पूरी तरह से धस गई। इसके कारण किसानों के खेतों का पानी भी नहीं निकल पा रहा है और अब किसानों की फसलें पानी में खराब हो रही है। इस सड़क का निर्माण कार्य सेपर्स कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। अब इस पुलिया की मरम्मत करवाई जा रही है। इसके अलावा इस सड़क पर कई जगह अभी से गड्ढे हो गए हैं।