
रेवाडी। दक्षिणी हरियाणा में नूह हिंसा के बाद सांप्रदायिक तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा के रेवाडी, महेंद्रगढ और झज्जर जिले की 50 पंचायतों ने लेटर जारी कर अपने पंचायत क्षेत्र में मुस्लिम व्यापारियों के प्रवेश का निषेध कर दिया है। इन लेटर्स पर बकायदा सरपंचोंं के हस्ताक्षर हैं। इतना ही नहीं लेटर में यह साफ लिखा गया है कि क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम लोग अपने पहचान पत्र पुलिस के पास जमा कराएं।
बहुत कम मुस्लिम आबादी
इन तीन जिलों की 50 पंचायतों में मुस्लिम आबादी बहुत कम है। बस कुछ ही परिवार यहां पीढियों से रह रहे हैं। लेटर में यह साफ लिखा है कि हम किसी की भी धार्मिक भावनाएं आहत नहीं करना चाहते। महेंद्रगढ जिले के नारनौल एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि हमें अभी तक किसी लेटर की प्रति नहीं मिली है। ये लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हमने अपने ब्लॉक अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि मामले सामने आने पर संबंधित पंचायतों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएं। मनोज कुमार ने बताया कि इन पंचायतों में मुस्लिम आबादी मुश्किल से दो प्रतिशत है और वे यहां शांति से रहते आए हैं। ये लेटर सिर्फ यहां के माहौल को बिगाडने की कोशिश है।