सुमित शर्मा, सीहोर।
9425665690
सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भले ही अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन दावेदारों की दावेदारी सामने आने लगी है। बुधनी विधानसभा सीट पर भाजपा से कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र वन विकास निगम गुरूप्रसाद शर्मा, युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद भैरूंदा के अध्यक्ष मारूति शिशिर, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष आसाराम यादव के नाम प्रबल दावेदारों की सूची में हैं। हालांकि इनके अलावा भी कई अन्य नामों की भी चर्चाएं हैं। इधर दावेदारों की सूची में शामिल वरिष्ठ नेता आसाराम यादव ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा को बायोडाटा के साथ अपना आवेदन पत्र भी सौंपा है। इस दौरान युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी के साथ में कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
चल रही जमावट, हो रहे शक्ति प्रदर्शन-
बुधनी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दावेदारों की चुनावी जमावट भी जारी है तो वहीं इस समय शक्ति प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं। दावेदारों द्वारा कोई भी कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। यही कारण है कि क्षेत्र में चुनावी माहौल भी बनने लगा है। पिछले दिनों बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत, सत्कार में बैनर प्रदर्शन हुआ तो वहीं पिछले दिनों जन्माष्टमी के दौरान भी भैरूंदा में भव्य चल समारोह निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर उपचुनाव में टिकट के लगभग सभी दावेदारों ने उपस्थिति भी दर्ज कराई। अब बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। एक तरफ जिला भाजपा द्वारा बैठकें लेकर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं तो वहीं बूथ, मंडल स्तर पर भी बैठकों का दौर चलने लगा है। दावेदारों में शुमार आसाराम यादव ने भी आंवलीघाट शक्ति केंद्र की बैठक पानगुराड़िया में ली।
कांग्रेस में भी पेश होने लगी दावेदारी, प्रबल दावेदारों में विक्रम मस्ताल शर्मा का नाम सबसे आगे-