सीहोर-बुधनी। बुधनी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावशील है। इस दौरान जहां प्रत्याशियों के जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं तो वहीं नामांकन भी दाखिल किए जा रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इससे पहले 24 अक्टूबर तक कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल, सपा प्रत्याशी अर्जुन आर्य सहित अन्य पार्टियों के 8 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। इधर कांग्रेस नेता एवं 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ भी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उन्होंने नामांकन पत्र ले लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने शक्ति प्रदर्शन के साथ में नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले बुधनी में सभा हुई। इसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा, अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, पूर्व मंत्री सचिन यादव सहित विधायक एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नेता, कार्यकर्ता भी शामिल हुए। यहां पर कांग्रेस नेताओं ने जहां भाजपा सरकार पर निशाना साधा तो वहीं राजकुमार पटेल के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। इसके बाद रोड शो एवं रैली के साथ में सभी नेता कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल का नामांकन दाखिल कराने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश सिंह रघुवंशी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन –
भाजपा ने भी की भव्य तैयारियां, अंतिम दिन होगा नामांकन दाखिल –
इधर नामांकन के अंतिम दिन 25 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के समर्थन में बुधनी के दशहरा मैदान पर कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसके लिए भाजपा ने भी भव्य तैयारियां की हैं। इसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा सहित कई अन्य नेता भी शामिल होंगे। बुधनी विधानसभा के नेता, कार्यकर्ता भी यहां पहुंचेंगे। इससे पहले सभा होगी और इसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिए एसडीएम कार्यालय तक रोड शो किया जाएगा। कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से सभी से अपील की है कि वे 25 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए बुधनी स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे। इसमें उन्होंने बुधनी विधानसभा के सभी लोगों को आमंत्रित भी किया है।
विक्रम मस्ताल शर्मा भी करेंगे कांग्रेस से नामांकन पत्र दाखिल –
अब तक हुए इतने नामांकन पत्र दाखिल –
बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान उपचुनाव के मैदान में उतरे प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंच रहे हैं। अब तक क्रांति जनशक्ति पार्टी के अभ्यर्थी रामप्रसाद पटेल, समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी अर्जुन आर्य, जयप्रकाश जनता दल के अभ्यर्थी पंकज मौर्य, रॉईट टू रिकॉल पार्टी के अभ्यर्थी अभिषेक चौधरी, कांग्रेस के अभ्यर्थी राजकुमार पटेल, अजय सिंह, आनंद कुमार श्याम, सुश्री आरती बाई ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। मतदान 13 नवम्बर 2024 को होगा तथा मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।सहित अन्य अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा कर दिए हैं। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। मतदान 13 नवंबर एवं मतगणना 23 नवंबर 2024 को होगी।