राजधानी में गूंजा बायां का नाम, अक्षरा और रश्मि ने राज्य स्तरीय कला उत्सव में पाया तीसरा स्थान

सीहोर। जिले की रेहटी तहसील के बायां ग्राम अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की दो होनहार छात्राओं अक्षरा और रश्मि रिछारिया ने अपनी प्रतिभा के बल पर जिले का नाम पूरे प्रदेश में चमका दिया है। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव 2025 की पारंपरिक कहानी वाचन प्रतियोगिता में इन छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे बायां गांव और जिले को गौरवान्वित किया है। छात्राओं ने अपनी मधुर वाणी और प्रभावशाली प्रस्तुति से पारंपरिक कहानी वाचन की कला को एक नया आयाम दिया और निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। छात्राओं की इस सफलता में विद्यालय परिवार के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन का भी अहम योगदान रहा है।
प्राचार्य प्रवीण झारिया, मनीषा व्यास, पूजा सिंगोदिया ने अक्षरा और रश्मि रिछारिया को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। शिक्षकों ने कहा कि हम कामना करते हैं कि वे भविष्य में भी इसी तरह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

Exit mobile version