Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सावधान! यहां भी घूम रहे मोटरसाइकिल चोर, पुलिस ने गैंग को पकड़ा

सीहोर। जिलेभर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस भी चोरोंको पकड़ने के साथ ही चोरी की घटनाओं का भी लगातार खुलासा कर रही हैं। ऐसी ही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर भैरूंदा पुलिस ने भी गैंग का पर्दाफाष करते हुए उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिलें भी जप्त की हैं। सभी आरोपी देवास जिले के हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी घनश्याम शर्मा निवासी गांधी चौक छोटा बाजार भैरुन्दा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 मार्च 2025 को रात्रि में उनकी शाईन मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 37जेडएफ6784 व नर्मदा प्रसाद अग्रवाल निवासी गांधी चौक की पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी37जेई5285 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। एक अन्य फरियादी ने भी वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। भैरूंदा थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
अफसरों के निर्देष, जांच में पकड़ाए चोर-
वाहन चोरी की लगातार घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देष, एएसपी सुनीता रावत एवं एसडीओपी दीपक कपूर के मागदर्षन व थाना प्रभारी घनष्याम दांगी के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई। इसके बाद पुलिस टीमों ने तकनीकी सहायता एवं नगर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से अज्ञात आरोपियों की पहचान की। मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अज्ञात आरोपियों को पुनः चोरी के इरादे से नगर भैरुंदा में घूमते पाए जाने पर हिरासत में लिया गया एवं दोनों मामलों में आरोपियों से चोरी की हुई तीन मोटरसाइकिल जब्त की गई।
दिन में रैकी, रात में करते थे चोरी-
पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वे अपने घरों से बसों से आकर दिन में रैकी करते थे एवं रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो पता चला कि उनके खिलाफ अन्य थानों में भी चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध हैं। संबंधित थानों से आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें तूफान सिंह राजपूत पिता समंदर सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी ग्राम गजापुर थाना पिपलरावा जिला देवास, अभय सिंह ठाकुर पिता कृपाल सिंह ठाकुर उम्र 25 साल निवासी ग्राम धावला थाना पिपलरावा जिला देवास, राजा उर्फ अरविंद हाडा पिता सुमेर सिंह हाडा उम्र 22 साल निवासी ग्राम कुमारिया बनवी थाना पिपलरावा जिला देवास है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त एक कार सहित करीब 10 लाख का मशरूका जब्त किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी, एसआई लोकेश सोलंकी, दिनेश जाट, राजेंद्र, राम मनोहर, आनंद, दीपक जाटव, पुष्पेन्द्र जाट, विश्वास सीराम की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button