Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सलकनपुर में श्रद्धालुओं पर भालुओं का हमला, दो घायल

वन विभाग की टीम सक्रिय, घायलों को दी तत्काल मुआवजा राशि

रेहटी। सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर धाम पर रविवार सुबह श्रद्धालुओं पर भालू ने हमला कर दिया। इसमें दो श्रद्धालु घायल हो गए। घायल श्रद्धालु मंडीदीप के बताए जा रहे हैैं। वे अपने तीन साथियों के साथ में सलकनपुर में मां बिजासन के दर्शन करने के लिए आए थे तभी मंदिर के उपर सीढ़ियों पर भालू ने जबरदस्त हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंडीदीप निवासी राहुल कुशवाह पिता रघुवीर कुशवाह उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं 16 बिहारी मोेहल्ला सतलापुर मंडीदीप, आनंदपाल पिता अमर सिंह पाल उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं 16 बिहारी मोहल्ला सतलापुर मंडीदीप एवं राहुल मैथिल पिता फूल सिंह मैथिल उम्र 24 साल निवासी मनसा देवी मंदिर मंडीदीप रविवार को सलकनपुर में दर्शन करने के लिए आए थे। वे सीढ़ी मार्ग से उपर पहुंच थे, तभी मंदिर के नीचे सीढ़ियों पर जंगल से आए दो भालुओं ने हमला कर दिया। भालू के हमले से वहां पर थोेड़ी देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। रविवार को अवकाश के कारण सलकनपुर में बड़ी संख्या मेें श्रद्धालु भी पहुंचतेे हैं। भालू ने राहुल कुशवाह पर तेज हमला किया है। उनको करीब 250 टांके लगे हैैं। आनंदपाल के पैर में भालू ने हमला किया। तीसरा साथी हमले से बाल-बाल बच गया। जैसे ही भालुओं ने श्रद्धालु राहुल कुशवाह एवं आनंदपाल पर हमला किया तोे थोड़ी देर के लिए वे भी कुछ समझ नहीं पाए। बाद में वहां मौजूद लोगों ने शोर-शराबा करकेे भालुओें का भगाया और घायलोें को रेहटी स्थित बिजासन अस्पताल मेें भर्ती कराया। यहां पर डॉ एके नायर एवं उनकी टीम नेे तत्काल घायल राहुल कुशवाह एवं आनंदपाल का इलाज शुरू किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button