रेहटी। सीहोर जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर धाम पर रविवार सुबह श्रद्धालुओं पर भालू ने हमला कर दिया। इसमें दो श्रद्धालु घायल हो गए। घायल श्रद्धालु मंडीदीप के बताए जा रहे हैैं। वे अपने तीन साथियों के साथ में सलकनपुर में मां बिजासन के दर्शन करने के लिए आए थे तभी मंदिर के उपर सीढ़ियों पर भालू ने जबरदस्त हमला कर दिया।