
सीहोर। शासकीय महाविद्यालय रेहटी में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार 16 सितंबर को हुआ। यह प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजलि गढ़वाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।
समापन समारोह में प्रकोष्ठ के टीपीओ डॉ. पुनीत कुमार मालवी ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर आईक्यूएसी प्रभारी मनोज राठौर और प्रशिक्षण कार्यक्रम के सदस्य डॉ. भावना शर्मा, डॉ. पूनम सोनी, डॉ. रागिनी नागर के साथ ही प्रशिक्षक मनीषा सोनी ने भी अपने विचार साझा किए और सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपक रजने ने कियाए जबकि आभार राजाराम रावते ने व्यक्त किया, जिन्होंने स्वरोजगार के महत्व पर जोर दिया।
विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव
प्रशिक्षण में शामिल हुए विद्यार्थियों जितेंद्र सेन और नीलू धुर्वे ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। समापन समारोह के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य और उपस्थित स्टाफ सदस्यों द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए और प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. मंजुलता नागरे, राजेश अहिरवार, अभिषेक बाकरिया, मेघदूत शर्मा और पूनम मालवीय भी उपस्थित थे।