गुरुपूर्णिमा महोत्सव से पहले कुबरेश्वरधाम समिति को 25 एकड में पार्किंग स्थल बनाने प्रशासन ने लिखा पत्र
धाम पर एक से तीन जुलाई तक गुरुपूर्णिमा महोत्सव व प्रवचन होना है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे।
सीहोर। प्रशासन ने कुबरेश्वरधाम पर गुरुपूर्णिमा महोत्सव से पहले 25 एकड़ में श्री विठ्लेश सेवा समिति से पार्किंग व्यवस्था करने के लिए पत्र लिखा है। एसडीएम ने समिति को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि बारिश में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग होना जरूरी है। धाम पर पहले ही रुद्राक्ष वितरण चल रहा है। वहीं एक से तीन जुलाई तक गुरुपूर्णिमा महोत्सव व प्रवचन का आयोजन भी किया जाना है। इस दौरान धाम पर लाखों श्रद्धालुओं के आने वाले संभावना है। मानसून के आने से खेतों में पार्किंग संभव नहीं है। वहीं चार पाहिया वाहन अधिक आने से इंदौर_भोपाल हाईवे पर जाम लगने की संभावना है। प्रशासन ने समिति से आग्रह किया है कि इन दोनों धार्मिंक आयोजनों से पहले करीब 25 एकड़ में मुरम युक्त सुद्ढ़ पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए। ताकि भोपाल इंदौर हाईवे पर यातायात सुगम बना रहे। ज्ञात रहे कि कुबरेश्वरधाम पर इन दिनों रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं इससे पहले रुद्राक्ष महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के आने से भोपाल इंदौर हाईवे पर कई घंटे तक जाम लगा था। इसी को ध्यान में रख कर प्रशासन ने इस बार आयोजन समिति को पहले ही पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए कहा है।