
सीहोर। लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ में शाहगंज स्थित मां नर्मदा एवं मां बिजासन के दरबार सलकनपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां नर्मदा एवं मां बिजासन की पूजा-अर्चना की एवं अपनी ऐतिहासिक जीत के लिए अर्जी लगाते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना भी की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने देवीलोक को लेकर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने उन्हें निर्माण कार्यों की जानकारी दी। इससे पहले सलकनपुर पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान एवं साधना सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मां नर्मदा एवं मां बिजासन के दरबार में हमेशा से आते रहे हैं। वे विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करने से पहले भी सलकनपुर पहुंचे थे तो वहीं नतीजों से पहले भी उन्होंने यहां पहुंचकर पूजा-अर्चना की थी। इसके बाद जब उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया तो उसके बाद भी वे नामांकन से पहले सलकनपुर पहुंचे थे। अब 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आना है उससे एक दिन पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ सलकनपुर पहुंचे।
मां नर्मदा और मां बिजासन में रही है गहरी आस्था –
सुख-समृद्धि की कामना की, लगाई ऐतिहासिक जीत की अर्जी-
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा एवं मां बिजासन की पूजा-अर्चना करके प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की एवं लोकसभा चुनाव में विदिशा संसदीय सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के साथ ही भाजपा और एनडीए की भी जीत के लिए अर्जी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नर्मदा मैया और देवी बिजासन सबका मंगल करे, सब निरोग हो, सबका कल्याण हो एवं सभी के घर-आंगन में खुशहाली आए।
श्रद्धालुओं ने ली सेल्फी-
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का क्रेज आज भी उतना ही है, जितना मुख्यमंत्री रहते हुए था। दरअसल मुख्यमंत्री रहते हुए भी शिवराज सिंह चौहान बेहद सरल, सहज रहते थे। वे जब भी यहां पर दौरों पर आते थे तो उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रहती थी। ऐसी ही स्थिति आज भी है। जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सलकनपुर पहुंचे तो यहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी ली। पूर्व सीएम भी बेहद सहजता के साथ उनके साथ सेल्फी खिंचवाते रहे।