Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीएम के प्रस्तावित दौरे से पहले कलेक्टर ने लगाई राजस्व अधिकारियों की क्लास, 2 सितंबर को प्रभारी मंत्री भी लेंगे बैठक

कोलार गेस्ट हाउस में जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ चली मैराथन बैठक

सीहोर। जिले की बुदनी विधानसभा में होने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित सितंबर माह के दौरे से पहले कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिलेभर के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों की क्लास लगाई। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि राजस्व संबंधी प्रकरणों को हर हाल में समय-सीमा में निपटाएं। इस दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-राजस्व, स्वामित्व योजना, धारणाधिकार, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना, किसान सत्यापन सहित अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में राजस्व संबंधी मामला भी उठा, जिसमें अब तक सीहोर जिले में खनिज विभाग राजस्व वसूली में टॉप पर है। राजस्व अमले को भी वसूली में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक का आयोजन कोलार गेस्ट हाउस में किया गया था। इधर सीहोर जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी 2 सितंबर को सीहोर में कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों की बैठक लेंगे।
सीहोर जिले में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर लगातार सक्रिय हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों के काम समय पर किए जाएं और उनकी शिकायतों का जल्द निराकरण किया जाए। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों के मामले में निर्धारित समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार से कहा कि वह अपने अनुभाग में राजस्व के कामकाज की नियमित समीक्षा के साथ ही जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करें, ताकि हर एक पात्र व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण सहित लोगों के कल्याण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं की अपने अनुभाग एवं तहसील स्तर पर मॉनिटरिंग करें और प्राप्त आवेदनों और शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पात्र व्यक्तियों को यथाशीघ्र लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
राजस्व वसूली में लाएं तेजी-
भू-राजस्व की वसूली की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री ठाकुर ने कहा कि वसूली के कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से अभी तक कुल 5 करोड़ 66 लाख 19 हजार 306 रुपए की राजस्व वसूली की गई है। इसी तरह खनिज से 5 करोड़ 32 लाख 62 हजार 938 की राजस्व प्राप्ति हुई है।
6902 नामांतरण के प्रकरणों का हुआ निपटारा-
जिले में नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण का समय-सीमा में निराकरण करें। बैठक में जानकारी दी गई कि 1 अप्रैल से अभी तक जिले में नामांतरण के कुल 6902 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार बंटवारा के 1337 प्रकरण तथा नामांकन के 2016 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
पीएम किसान-सीएम किसान योजना-
पीएम किसान योजना के तहत लैंड रिकॉर्ड से लिंक प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लैंड रिकार्ड से लिंक करने के जो प्रकरण रह गए हैं उन्हें शीघ्र कर लिया जाए। बैठक में बताया गया कि 39382 प्रकरणों में से 30541 का लिंककिंग की जा चुकी है। शेष बचे 8841 प्रकरणों को शीघ्र लिंक किया जाए। इसी तरह मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले में कुल 166783 लक्ष्य के विरुद्ध 165876 का सत्यापित किए जा चुके हैं। शेष बचे 907 प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी भी 2 सितंबर को लेंगे अधिकारियों की बैठक-
इधर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी 2 सितंबर 2022 को सीहोर में कलेक्टर परिसर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री जहां पिछले दिनों बाढ़ के दौरान बनी स्थितियों पर चर्चा करेंगे तो वे मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भी तैयारियां देखेंगे। प्रभारी मंत्री 2 सितम्बर को दोपहर 2 बजे कार द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर 3 बजे सीहोर आएंगे। यहां वे कलेक्ट्रेट में विगत दिवस भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा तथा आगामी दिनों में आयोजित किए जाने वाले जनकल्याणकारी शिविरों के संबंध में चर्चा करेंगे। कार्यक्रम के बाद डॉ. चौधरी धार जिले के लिए प्रस्थान करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button