Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

पंचायतों में शिविर लगाकर दिया जाएगा हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ : सांसद रमाकांत भार्गव

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत मोगरा में लगा शिविर, मिला हितग्राहियों को लाभ

रेहटी। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे एवं सरकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में ऐसे लोगों को लाभ होगा, जो अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित है। इसके लिए ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत की गई है, ताकि हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और वे उनसे लाभान्वित हों। ये बातें सांसद रमाकांत भार्गव ने कही। वे बुदनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मोगरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लगाए गए शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सांसद रमाकांत भार्गव, गुरूप्रसाद शर्मा, बुदनी जनपद पंचायत अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. हेमेंद्र नागर, जनपद सदस्य अरविंद दुबे सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी सौंपे गए। इससे पहले शिविर में पधारे अतिथियों का स्वागत भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सांसद रमाकांत भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि जहां प्रधानमंत्री देश का नाम दुनियाभर में रोशन कर रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मध्यप्रदेश की जनता के लिए दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हुए हैं। अब उन्होंने जनसेवा अभियान की भी शुरुआत कराई है।
पहले शिविर में तीन पंचायतों के हितग्राही हुए लाभान्वित-
बुदनी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत मोगरा में पहला शिविर लगाया गया। जनपद पंचायत सीईओ देवेश सराठे के निर्देशन में आयोजित हुए शिविर में ऐसे हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है, जो कई योजनाओं से वंचित थे। ग्राम पंचायत मोगरा में लगाए गए शिविर में हितग्राहियों को राशन कार्ड, भू-अधिकार पत्र, संबल कार्ड, लाडली लक्ष्मी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं का हितलाभ दिया गया। इसमें ग्राम पंचायत मोगरा के 77, मांजरकुई के 104 एवं ग्राम पंचायत आंवलीघाट के 86 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लगे इस शिविर में सांसद रमाकांत भार्गव, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व अध्यक्ष मप्र वन विकास निगम गुरूप्रसाद शर्मा, अध्यक्ष जनपद पंचायत बुदनी महेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. हेमेंद्र नागर, वरिष्ठ नेता रामनारायण साहू, जनपद सदस्य अरविंद दुबे, सलकनपुर मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं हितग्राही शामिल हुए। मंच संचालन भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button