Newsइंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिक

बेटमा नगर परिषद: भाजपा पार्षदोें को दिला दी शपथ, कांग्रेस व निर्दलीय पार्षदों को सूचना तक नहीं

दो निर्दलीय पार्षदों में से एक ने किया भाजपा को समर्थन तो उसकोे बुलाया, लेकिन दूसरे निर्दलीय पार्षद को भी नहीं किया आमंत्रित

इंदौर। इंदौर जिले की बेटमा नगर परिषद में अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल बेटमा नगर परिषद में हुए चुनाव केे बाद यहां पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, लेकिन इसमें सिर्फ भाजपा के विजय 7 पार्षद एवं एक निर्दलीय पार्षद, जिसनेे भाजपा कोे समर्थन दिया उनकोे शपथ दिला दी गई। कांग्रेस के विजयी 6 पार्षदोें सहित एक अन्य निर्दलीय पार्षद कोे इसकी भनक तक नहीं लगी। जब शपथ ग्रहण समारोह की खबर कांग्रेस एवं एक निर्दलीय पार्षद कोे लगी तोे उन्होंने आपत्ति उठाई। अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्षदों सहित एक अन्य निर्दलीय पार्षद कोे भी जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी।
भाजपा द्वारा यूं तोे सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का नारा दिया जाता है, लेकिन बेटमा नगर परिषद में भाजपा का यह नारा प्रभावी नजर नहीं आया। यही कारण रहा कि भाजपा ने सिर्फ अपने पार्षदों कोे बुलाया औैर उनका ताबड़तोेड़ तरीके से शपथ ग्रहण समारोह करवा दिया। इंदौर जिले की बेटमा नगर परिषद में नगरीय निकाय चुनाव के दौैरान कुल 15 वार्डोें में से 7 वार्डोें में भाजपा पार्षद जीतेे, 6 वार्डोें में कांग्रेस पार्षद और 2 वार्डोें में निर्दलीय पार्षदोें ने जीत दर्ज कराई। निकाय चुनाव के नतीजोें के बाद यहां पर भाजपा पार्षद मनीषा शति जायसवाल को अध्यक्ष बनाया गया तोे वहीं भाजपा को समर्थन देने वाली निर्दलीय पार्षद सुमित्रा बाई चौहान को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य पार्षदोें का शपथ ग्रहण समारोह होना था, लेकिन यहां पर भाजपा केे प्रभावशाली नेताओं ने मनमर्जी चलाकर भाजपा के विजयी पार्षदोें मेें सेे वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद विक्रम भारती, वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद मधु कुमरावत, वार्ड क्रमांक 12 की पार्षद छोटीबाई चौधरी, वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद रेखा मोेदी और वार्ड पांच की पार्षद एवं उपाध्यक्ष सुमित्राबाई चौहान सहित अध्यक्ष मनीषा शति जायसवाल को शपथ के लिए आमंत्रित करके शपथ दिला दी। शपथ नगर परिषद बेटमा के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष धर्मवीर सिंह चौहान ने दिलाई।
नहीं दी प्रशासनिक सूचना-
बेटमा नगर परिषद द्वारा शपथ ग्रहण समारोह करा दिया गया, लेकिन इसकी प्रशासनिक सूचना कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षदोें तक को नहीं दी। नियमानुसार प्रशासनिक सूचना सभी पार्षदों कोे देनी होती हैै, लेकिन यहां पर मनमर्जी चलाई गई। हालांकि बाद में कांग्रेस एवं निर्दलीय पार्षदों ने इस पर कड़ी आपत्ति उठाई एवं हंगामा भी मचाया। अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस के विजयी पार्षदोें सहित एक अन्य निर्दलीय पार्षद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी यहां के सीएमओ तक को नहीं दी गई।
इनका कहना है-
नगर परिषद बेटमा द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमेें सिर्फ भाजपा पार्षदों सहित एक निर्दलीय पार्षद जिसने भाजपा को समर्थन दिया उन्हें ही बुलाया गया। कांग्रेस एवं एक अन्य निर्दलीय पार्षद को नहीं बुलाया गया। ये लोकतंत्र केे लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। सबका साथ-सबका विकास की बात करने वाली भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
– अंकित खत्री, कांग्रेस पार्षद, वार्ड क्रमांक 4, बेटमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button