
सीहोर। बीती सोमवार की रात भैरुंदा पुलिस एक परिवार के लिए देवदूत बनी। दरअसल, क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते तजपुरा-कोटरा के बीच रपटे पर पानी बह रहा था। इस दौरान एक परिवार कार सहित इस रपटे से निकलने का प्रयास कर रहा था, जो बीच रपटे पर ही फंस गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेस्क्यू अभियान चलाया।
पुलिस के अनुसार यह घटना बीती रात करीब 9.45 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि नसरुल्लागंज के तीन लोग फोर व्हीलर गाड़ी सहित पानी में फंसे हुए हैं और वे जान बचाने के लिए गाड़ी की छत पर चढ़ गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश पर एक टीम मौके के लिए रवाना हुई। इस टीम में प्रधान आरक्षक दिनेश जाटए आरक्षक सतेंद्र दोहरे और 112 डायल का स्टाफ आरक्षक विपिन जाट और चालक नरेंद्र शामिल थे।
टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बादए रपटे पर फंसे अनुज अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल निवासी भैरुंदा और वाहन चालक कन्हैयालाल महेश्वरी निवासी बोरखेड़ा कला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद वाहन को भी सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
पुलिस की अपील
ग्रामीणों और पीडि़त परिवार ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। इस घटना के बाद पुलिस ने जनता से अपील की है कि बारिश के मौसम में उफनते नदी.नालों और पुल.पुलियाओं को पार करने का जोखिम न उठाएं और सुरक्षित मार्ग का ही उपयोग करें।