
सीहोर। जिले में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशों के तहत थाना भैरूंदा पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम डिमावर में जुएं की एक फड़ पर छापा मारा और जुआ खेलते हुए 17 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से 1 लाख 45 हजार 410 रुपए नकद, ताश के पत्ते और 03 दोपहिया वाहन सहित कुल 5 लाख 25 हजार 410 रुपए का मसरूका जब्त किया है।
ऐसे दिया गया घटना को अंजाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिता रावत और एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम को सूचना मिली थी कि ग्राम डिमावर में एक मकान में कुछ लोग ताश पत्तों पर रुपयों से हार.जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। गठित टीम ने मंगलवार 21 अक्टूबर को तत्काल मौके पर दबिश दी और जुआ खेल रहे डिमावर निवासी कुल 17 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जिन 17 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है उनमें दीपक मालवीय, सुनील मालवीय, शैलेन्द्र सेन, कोशल यादव, आकाश यदुवंशी, दशरथ उर्फ भुरा मालवीय, कमलेश यादव, अजय यादव, विमल यादव, इमरतलाल यदुवंशी, शिवराज सेन, नितेश सेन, रोहित यादव, पदमसिंह यदुवंशी, जितेन्द्र सेन, महेन्द्र केवट और रोहित सेन शामिल हैं। ये सभी आरोपी ग्राम डिमावरए भैरूंदा के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार मौके से कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है।