Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

भैरूंदा पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों का निकाला जुलूस, पहुंचाया जेल

- होटल संचालक एवं उसके कर्मचारियों के साथ सुबह-सुबह की थी मारपीट, सर्व हिन्दू समाज ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

सीहोर। जिले के भैरूंदा में एक होटल संचालक एवं उसके दो कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले वर्ग विशेष के चार युवकों का भैरूंदा पुलिस ने नगर में जुलूस निकाला। इसके बाद उन्हें जेल भी भिजवाया। दरअसल भैरूंदा नगर के बस स्टैंड पर त्रिवेदी होटल में गत दिवस सुबह-सुबह चार युवकों ने होटल संचालक एवं उनके कर्मचारियों के साथ बिना वजह से मारपीट की। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस मामले में भैरूंदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए चारों आरोपियों को पकड़कर नगर में उनका जुलूस भी निकाला एवं उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजने के निर्देश दिए गए। घटना 8 अप्रैल की सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ भी लिया। इस मामले में 9 अप्रैल को नगर के सर्व हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान थाना एवं एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी सौंपा। सर्व हिन्दू समाज की मांग है कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, ताकि कोई और ऐसी घटना को अंजाम न दे सके।
पुलिस ने निकाला जुलूस-
जिले में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं उनकी धरपकड़ को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के सख्त निर्देश हैं। यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके साथ पुलिस भी सख्ती से पेश आएगी। ऐसा ही एक मामला भैरूंदा नगर में भी सामने आया। इसमें भैरूंदा पुलिस ने वर्ग विशेष के चार आरोपियों का नगर में जुलूस निकाला। दरअसल भैरूंदा थाने में त्रिवेदी होटल में काम करने वाले युवक कैलाश राठौर पिता हरिप्रसाद राठौर निवासी भैरूंदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मंगलवार सुबह 6.15 बजे जब दुकान पर अपने साथी अनुज तिवारी के साथ काम कर रहा था, तभी कार से चार युवक एजाज, इदरीश, राजा व फैजान आए और उन्होंने बिना किसी वजह से मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान युवकों ने दुकान में घुसकर सामान भी अस्त-व्यस्त कर दिया एवं अनुज को दुकान के बाहर ले जाकर उसके साथ मारपीट करने लगे। दुकान संचालक राजकुमार त्रिवेदी ने बीच-बचाव किया, लेकिन युवक किसी की बात मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान कई अन्य लोग आ गए तो वे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चारों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने चारों को जेल भेजने के निर्देश दिए।
सर्व हिन्दू समाज ने निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन-
मंगलवार सुबह हुई घटना के बाद जब इस मामले की जानकारी नगर के सकल हिन्दू समाज, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद सहित अन्य सामाजिक संगठनों को लगी तो सभी लोग एकत्रित हुए। इस दौरान घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। घटना को लेकर नगरवासियों में जमकर आक्रोश है। इस मामले में बुधवार को सकल हिन्दू समाज के लोगों ने एकत्रित होकर नगर में आक्रोश रैली निकाली। वे रैली के साथ में थाने पहुंचे। यहां पर थाना प्रभारी घनश्याम दांगी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सभी लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को भी ज्ञापन सौंपा गया। सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने बताया कि यह घटना बेहद निंदनीय है। कुछ वर्ग विशेष के लोग नगर की फिजा को खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
इधर प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई –
भैरूंदा में स्थानीय प्रशासन, राजस्व अमले एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मीट, मांस की दुकानों पर कार्रवाई की गई। अमले ने दुकानों पर पहुंचकर उनसे लाइसेंस मांगे। जिन दुकानों के लाइसेंस नहीं है उन्हें हटाने को कहा गया है। गुड़ बाजार के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण कर मीट, मांस की दुकानों को हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किया गया था। अब दुकानदारों को कहा गया है कि वे इन दुकानों को हटा लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button