भैरुंदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लग्जरी कारों से अवैध शराब जब्त

सीहोर। भैरुंदा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चार पहिया वाहनों से कुल 14 पेटी शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब की मात्रा 124 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत 77 हजार रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
पहला घटनाक्रम
21 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेहटी रोड पर स्थित सौना फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के पास एक नीले रंग की स्विफ्ट कार में अवैध शराब है। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर कार की जांच की, जिसमें 9 पेटी 81 लीटर देशी शराब मिली। हालांकि मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला, जिससे पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। जब्त की गई शराब और कार की कुल कीमत लगभग 3 लाख 86 हजार रुपये है।
दूसरा घटनाक्रम
22 सितंबर को तिलाडिय़ा रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्लेटी रंग की कार को रोका। कार में सवार संतोष राजपूत निवासी ग्राम तिलाडिया के कब्जे से 5 पेटी शराब मिली, जिसमें 8 पीएच इंग्लिश शराब की 2 पेटी, ऑफिसर चॉइस की 2 पेटी और 1 पेटी देशी प्लेन मदिरा शामिल थी। कुल 43 लीटर शराब की कीमत 41 हजार रुपये है। संतोष राजपूत को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। चूंकि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, इसलिए उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है। जब्त की गई कार और शराब की कुल कीमत 3 लाख 41 हजार रुपये है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजेश यादव, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर, प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, आरक्षक सतेंद्र दौहरे, आरक्षक प्रकाश नर्रे और आरक्षक नीलेश की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version