Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

भैरूंदा पुलिस का गांजा तस्करों पर शिकंजा, चार पकड़ाए, गोपालपुर पुलिस ने 4 स्थाई वारंटियों को दबोचा

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस अपराधियों एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार शिकंजा कस रही है। यही कारण है कि इनकी धरपकड़ भी हो रही है। अब जिले की भैरूंदा पुलिस ने अवैध गांजा बेेचने वालों पर कार्रवाई करकेे उनकेे पास से 9 किलो गांजा एवं चार आरोपियोें कोे पकड़ा है। इधर जिले की गोपालपुर पुलिस ने भी लंबे समय से फरार चल रहे चार स्थाई वारंटियों कोे दबोचा है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश, एएसपी गीतेेश गर्ग एवं एसडीओेपी दीपक कपूर के मार्गदर्शन और भैरूंदा थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की है। इस दौैरान पुलिस को 9 किलो गांजा भी मिला है। भैरुंदा पुलिस ने 4 लाख 50 हजार रूपए का अवैध गांजा मय गाड़ी के पकड़ा है। दरअसल विधानसभा चुनाव से पहले वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों पर अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर भैरुंदा पुलिस स्टाफ द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने-खरीदने वाले रामनिवास मीणा के घर ग्राम गुलरपुरा में दबिश दी गई। इस दौरान यहां घर के अंदर बैठे चार लोगोें ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिनको पुलिस बल की मदद से घेराबंदी करके पकड़ लिया गया। घर की तलाशी लेने पर घर से एक प्लास्टिक की बोरी व 3 पॉलीथिन के पैकेट में अवैध गांजा होना पाया गया। गांजे का वजन करने पर 8 किलो 700 ग्राम निकला है, जिसका बाजार मूल्य 1 लाख 50 हजार रूपए व एक ग्रे रंग की हुंडई इओन कार जिसकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है। इसे भी आरोपियोें के कब्जे से जप्त किया गया। पुलिस को इस संबंध में मुखबिरोें से सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने रामनिवास मीणा निवासी ग्राम गुलरपुरा के घर पर दबिश दी।
ऐसे बेचतेे थे गांजा-
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी रामनिवास, अनिल पचौरी, निहाल मालवीय व नीलेश पखरवाल एक अन्य व्यक्ति से गांजा अधिक मात्रा में खरीदकर पुड़िया बनाकर फुटकर में बेचने का धंधा करते थे। इनके पास से हर दिन कई लोग गांजा खरीदकर ले जाते थेे। बताया जा रहा है कि येे कारोेबार येे लंबे समय सेे कर रहे हैं औैर इनका नेटवर्क भी तगड़ा है। पुलिस द्वारा पकड़े गए गांजा तस्करों में रामनिवास मीणा पिता सीताराम मीणा उम्र 50 साल निवासी ग्राम गुलरपुरा भैरुंदा, अनिल पचौरी पिता धनीराम पचौरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम पीलीकरार बुधनी, निहाल मालवीय पिता रामेश्वर मालवीय जाति धोबी उम्र 20 साल निवासी ग्राम पीलीकरार बुधनी, नीलेश पिता हरिसिंह पखरवाल जाति गौंड उम्र 20 साल निवासी ग्राम पीलीकरार बुधनी है।
इनका रहा सराहनीय योगदान-
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक गिरीश दुबे, उनि पूजा सिंह राजपूत, उनि श्यामकुमार सूर्यवंशी, दिनेश जाट, योगेश कटारे, विपिन जाट, पुष्पेन्द्र जाट, राजीव मरापो, वैशाली तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद राशि से टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

गोपालपुर पुलिस ने 4 स्थाई वारंटियो को दबोचा-
सीहोर जिले की गोेपालपुर थाना पुलिस ने 4 स्थायी वारंटियों कोे पकड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियोें के निर्देेशन में थाना प्रभारी राजेश कहारे के नेतृत्व में स्थाई वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में गोपालपुर पुलिस ने रामू पिता फूलचंद उर्फ मनफुल जाति गोंड निवासी बांगडदा जिला देवास जो 2015 से स्थाई वारंटी है। सुखलाल पिता मांगीलाल निवासी छिपानेर जो 2021 से स्थाई वारंटी है। रामस्वरूप पिता फुंदीलाल चावरिया निवासी हमदीगंज जो 2019 से स्थाई वारंटी है और महिला वारंटी निवासी हमदीगंज जो वर्ष 2019 से स्थाई वारंटी है। इनको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोपालपुर राजेश कहारे, उनि प्रवीण जाधव, सउनि विजय यादव, मनोहर सिंह ठाकुर, विजय कुमार, शिवनारायण, मयूर मिश्रा, सचिनसिंह, प्रकाश नरें, रविन्द्र मैहर, विशाल सिंह तोमर, विकास नागर, अशोक कीर का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button