Sehore News : भैरुंदा पुलिस ने आसान किया इछावर पुलिस का काम!

Sehore News : सीहोर। इछावर थाना पुलिस ने चोरी के तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लगभग 2.50 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया है। आरोपियों ने किराना दुकान, ऑटो पाट्र्स की दुकान और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक पंकज वाडेकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम को भैरूंदा पुलिस से सूचना मिली कि उनके द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी हेमंत मीणा और राहुल मीणा ने इछावर में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। इसके बाद इछावर पुलिस ने दोनों आरोपियों हेमंत मीणा और राहुल मीणा दोनों निवासी ग्राम कनेरिया को गिरफ्तार कर पूछताछ की। पूछताछ में उन्होंने निम्नलिखित तीन घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया।
तीन वारदातें कबूली
– 7 जुलाई की रात: बस स्टैंड स्थित सपना किराना स्टोर से किराना का सामान और नगदी की चोरी।
– 5 जुलाई की रात: अनिल विश्वकर्मा की दुकान के सामने से मोटर साइकिल के टायर और ट्रैक्टर के टायर.जैक्स की चोरी।
– 13 अगस्त की रात: ब्रिजेशनगर से एक प्लेटिना मोटर साइकिल की चोरी।
सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान, जिसमें किराना का सामान, टायर, जैक और मोटरसाइकिल शामिल है। बरामद कर लिया, जिसकी कुल कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है।

Exit mobile version