Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सलकनपुर में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में ही उपलब्ध रहेगा भोग प्रसादम्, अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

सीहोर। सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में ही भोग प्रसादम् मिल सकेगा। इसके लिए पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सलकनपुर मंदिर परिसर में सलकनपुर भोग प्रसादम् का स्टॉल लगाया गया है। मंदिर परिसर में लगाए गए भोग प्रसादम् स्टॉल के संचालन का कार्य ग्राम संगठन सलकनपुर को दिया गया है। भोग प्रसाद के निर्माण के लिए मालीबायां में यूनिट तैयार की गई है। सलकनपुर भोग प्रसाद का शुभारंभ गत वर्ष नवरात्रि के प्रथम दिन किया गया था, तब से लेकर आज तक प्रसाद तैयार कर वितरण किया जा रहा है। इसमें अब तक कुल 25 लाख से अधिक का प्रसाद विक्रय किया जा चुका है। ग्राम संगठन की सदस्य रजनी ने बताया कि समूह की दीदियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि वर्ष भर में सलकनपुर प्रसादम् केंद्र का आॅडिट कर प्राप्त शुद्ध आय का 5 प्रतिशत देवी धाम सलकनपुर को समर्पित किया जाएगा। समूह की महिलाओं ने पिछले वर्ष में किए गए कुल आय से 25 हजार रुपए सलकनपुर ट्रस्ट को दान किया।
नवरात्रि पर्व पर बेहतर व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटी-
इधर सलकनपुर देवी धाम में पूरे देश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां यात्रियों के आगमन, पार्किंग, पेयजल आदि की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही श्रद्धालु सुविधाजनक ढंग से दर्शन कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समस्त अधिकारियों को नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित रहकर बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल को आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
नवरात्रि पर्व के दौरान 25 सितम्बर को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल के कार्यपालन यंत्री प्रदीप चौहान की ड्यूटी सीढ़ी मार्ग प्रारंभ पर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आरजी शाक्य की ड्यूटी मध्य सीढ़ी मार्ग पर तथा जल संसाधन कोलार परियोजना के अधिकारी एनआर राय की ड्यूटी मंदिर परिसर में रात्रि 9 से सुबह 6 बजे तक सीढ़ी मार्ग पर लगाई गई है।
26 एवं 29 सितंबर तथा दो अक्टूबर-
इसी प्रकार 26 एवं 29 सितंबर तथा दो अक्टूबर को प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अधीक्षण यंत्री सीके पवार की प्रारंभ सीढ़ी मार्ग पर, उप संचालक कृषि केके पांडे की ड्यूटी मध्य सीढ़ी मार्ग पर तथा सहायक संचालक मत्स्य भारत मीणा की ड्यूटी मंदिर परिसर में लगाई गई है। दोपहर 2 से रात 10 बजे तक सीढ़ी मार्ग प्रारंभ पर उप पंजीयक सहकारी समिति भूपेंद्र सिंह, मध्य सीढ़ी मार्ग पर जिला परियोजना समन्वयक विकास बाघड़े तथा मंदिर परिसर में जिला खनिज अधिकारी राजेंद्र परमार की ड्यूटी लगाई गई है। रात्रि 10 से अगले दिवस प्रात: 6 बजे तक सीढ़ी मार्ग प्रारंभ पर पीयूआई कार्यपालन यंत्री संजय पाठक, मध्य सीढ़ी मार्ग पर जिला खेल अधिकारी अरविंद इलियाजर तथा मंदिर परिसर में लोक निर्माण विभाग बुधनी के नृपेंद्र पटेल की ड्यूटी लगाई गई है।
27 एवं 30 सितंबर तथा तीन अक्टूबर-
27 एवं 30 सितंबर तथा तीन अक्टूबर को प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक सीढ़ी मार्ग प्रारंभ पर खादी ग्रामोद्योग के प्रबंधक राजेंद्र वैद्य, सीढ़ी मध्य मार्ग पर महिला बाल विकास बुधनी के संजीव कुमार धुर्वे तथा मंदिर परिसर में जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक सीढ़ी मार्ग प्रारंभ पर कार्यपालन यंत्री अभय गोपी, सीढ़ी मध्य मार्ग पर चिकित्सा अधिकारी शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोरखेड़ा मुकेश भायल तथा मंदिर परिसर में सहायक संचालक उद्यानिकी राजकुमार सगर, रात्रि 10 से अगले दिवस प्रात: 6 बजे तक सीढ़ी मार्ग प्रारंभ पर कार्यपालन अधिकारी अत्यावसायी संजीव कुमार धुर्वे, मध्य सीढ़ी मार्ग पर जिला शिक्षा अधिकारी उदय उपेंद्र भिड़े तथा मंदिर परिसर में विद्युत मंडल आष्टा के डीई इंद्रपाल नर्गेश की ड्यूटी लगाई गई है।
28 सितंबर एवं एक तथा चार अक्टूबर-
28 सितंबर एवं एक तथा चार अक्टूबर को प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक सीढ़ी मार्ग प्रारंभ पर जनपद पंचायत नसरुल्लागंज के सहायक यंत्री एस फ्रांसिस, मध्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के एनके जैन तथा मंदिर परिसर में जिला रोजगार अधिकारी श्याम कुमार धुर्वे, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक सीढ़ी मार्ग प्रारंभ पर पशु चिकित्सा उपसंचालक एकेएस भदौरिया, मध्य मार्ग पर जिला पंचायत से प्रमोद त्रिपाठी तथा मंदिर परिसर में सड़क प्राधिकरण के महाप्रबंधक यशवंत सक्सेना, रात 10 से अगले दिवस प्रात: 6 बजे तक सीढ़ी मार्ग प्रारंभ पर वन क्षेत्रपाल कस्टमर अधिकारी बुधनी हिम्मत सिंह मीणा, मध्य मार्ग पर महिला एवं बाल विकास नसरुल्लागंज से गिरीश चौहान तथा मंदिर परिसर में निरीक्षक नापतोल संतोष बांके की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button